नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/करनाल/शिव कुमार यादव/- करनाल के तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है और 20 ज्यादा लोग धायल हुए बताये जा रहे हैं। प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है और घायलों को ईलाज के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला उपायुक्त ने हादसें में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8 लाख रूपये व घायलों को 1-1 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं। जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया को बताया कि हादसा अलसुबह करीब 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य चलाया। 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया जबकि 4 की मौत हो गई। हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। समय रहते घायलों को निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया। जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समय पर राहत व बचाव कार्य को अंजाम दिया।
जिसके खिलाफ जो कार्रवाई बनेगी की जाएगीः एसपी
करनाल के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने हादसास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया। इस घटना में जिसके खिलाफ जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। मृतकों की पहचान करके उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी