नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ विक्की झा– यूक्रेन में बिगड़ते हालातों को देखने के बाद यूक्रेन सरकार ने पूरे देश भर में आपातकालीन की घोषणा कर दी थी, इतना ही नहीं हमले की आशंका लगने के बाद से ही कई सारे यूक्रेन वासियों और यूक्रेन में फंसे बाकी देशों के लोगों को सुरक्षित बॉम शेल्टर वाली जगह पर पहुंचाने का काम यूक्रेन सरकार द्वारा निरंतर बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है।
ऐसे ही किसी एक बॉब शेल्टर वाली जगह पर 26 फरवरी की सुबह लगभग 3 बजे के करीब एक बेटी ने जन्म लिया हैं। बच्ची के जन्म के बाद से ही उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां लोग उसे युद्ध रोकने वाली please maker baby देवी के नाम से भी वायरल कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यूक्रेन में फंसे लोगों को बच्ची के जन्म के बाद ऐसा लगता है, जैसे यह बच्ची देवी बनकर अब उनके सारे दुख दूर कर देगी। हालांकि यूक्रेन में इस बिगड़ते हालात को देखने के बाद यह तो वक्त ही बता सकता है कि, माहौल कब और कैसे ठीक होगा?? पर लोगों की इस उम्मीद और उस बच्ची के हंसते चेहरे को देखकर शायद कुछ हद तक यूक्रेन में फंसे लोगों को तसल्ली जरूर मिली होगी।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान