दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोगों को न केवल थका देने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि घंटों का सफर भी अब मिनटों में तय हो जाएगा। इतना ही नही पंजाब व हरियाणा से आईजीआई एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों के लिए तो अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 संजीवनी साबित होगा। क्योंकि अब बहादुरगढ़ से आईजीआई एयरपोर्ट सिर्फ 30 मिनट में पंहुचा जा सकता है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के तीसरे और चौथे चरण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उद्घाटन किया है। जिसके बाद से अब इस रोड़ पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। इस एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में है। यह मार्ग दिल्ली-गुरूग्राम के साथ-साथ बहादुरगढ़, नरेला, रोहिणी व सोनीपत को दिल्ली के दूसरे क्षेत्रों को सुगमता से जोड़ेगा। इसमें दूसरे राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व चंडीगढ़ के यात्री सुगमता से आईजीआई एयरपोर्ट पंहुच सकेंगे। इसके लिए 5.1 किलोमीटर की सुरंग भी बनाई गई है। इसमें हरियाणा को कवर करने वाले खंड-1 व 2 का उद्घाटन प्रधानमंत्री पहले ही मार्च 2024 में कर चुके हैं।

दिल्ली क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के चार-स्तरीय इंटरचेंज भी शामिल है। इसके अलावा यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू और ऑरेंज लाइनों तथा बिजवासन रेलवे स्टेशन की आसान कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है। वहीं अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के शुरू होने से रोहिणी, नरेला और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीणों को गुरूग्राम व एयरपोर्ट आने में अब जाम से नही जूझना पड़ेगा। यानी लोगों का घंटों का सफर अब मिनटों में तय हो जाएगा।

सोमवार को बहादुरगढ़ से गुरूग्राम जा रहे मनमोहन राव ने बताया कि वह मात्र 30 मिनट में अपने गंतव्य पर पंहुच गए। जबकि इससे पहले उन्हें करीब 2 से ढाई घंटे लगते थे और सफर में जाम से फंसने वाली परेशानी अलग से सहन करनी पड़ती थी। इसी तरह से चंडीगढ़ व पंजाब से आने वाले लोगों को भी अब नजफगढ़, बिजवासन, कापसहेड़ा व छावला के जाम से राहत मिल गई है। ये लोग भी बहादुरगढ़ से द्वारका एक्सप्रेसवे के लिंक रोड़ पर चढने के बाद मात्र 27 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट पंहुच गए। पंजाब के फाजिलका से दिल्ली एयरपोर्ट पंहुचे लखबीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यूके जा रहे हैं हालांकि वो मान रहे थे कि वो लेट हो जाऐंगे और प्लेन नही पकड़ पाऐंगे लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे से वो मात्र 22 मिनट में एयरपोर्ट पंहुच गए। जिसकारण अब हमें कहना पड़ रहा है कि वास्तव में देश में अब विकास हो रहा है कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।

द्वारका एक्प्रेसवे के चालु होने से दिल्ली की कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही साथ सामान ढुलाई की लागत में काफी कमी आएगी। नजफगढ़, मुंढका, रोहिणी, बिजवासन, कापसहेड़ा व समालखा में जाम से मुक्ति मिलेगी। केएमपी व मुंबई एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश