
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राष्ट्रवादी अधिवक्ता महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री व रेवेन्यू मिनिस्टर रेखा गुप्ता से मुलाकात कर नजफगढ़ स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थाई सब रजिस्ट्रार नियुक्त करने की मांग का ज्ञापन किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट उमेश यादव ने किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि नजफगढ़ में जल्द सब रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाएगी।

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2017 को तत्कालीन रिवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ में सब रजिस्ट्रार कार्यालय का उद्घाटन किया था। यह कार्यालय दिल्ली सरकार ने लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाया था। इस कार्यालय में दिल्ली देहात के नजफगढ़ क्षेत्र की 40 कॉलोनियों ब 32 गांवों के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कार्य होते थे। अब पिछले 8 महीनों से इस सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई सब रजिस्ट्रार नहीं है। केवल प्रत्येक बुधवार को कापसहेड़ा से एक सब रजिस्ट्रार इस ऑफिस में आ कर यहां के कार्य निबटाने की रस्म अदा करता है। इस कार्यालय में दो स्थाई सरकारी कर्मचारी व दो अनुबंध पर कर्मचारी नियुक्त हैं। जिन को सरकार प्रत्येक माह लाखों रूपये का वेतन दे रही है। इस के उलट कापसहेड़ा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दो रजिस्ट्रार नियुक्त है जबकि वहां पर नजफगढ़ क्षेत्र से कम कॉलोनियों व गांवों के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन होता है।

नजफगढ़ में स्थाई सब रजिस्ट्रार न होने के कारण पूरे कार्यालय में अव्यवस्था का माहौल फैला हुआ है। आगंतुक वेटिंग रूम में एयरकंडीशन बंद है, वॉशरूम गन्दे है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। डॉक्यूमेंट्स प्रेजेंट होने के बाद काफी दिनों तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है।
राष्ट्रवादी अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष उमेश यादव ने अधिवक्ताओं के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री व रेवेन्यू मिनिस्टर रेखा गुप्ता से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर नजफगढ़ सब रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थाई सब रजिस्ट्रार की नियुक्ति करने की मांग की। श्री यादव ने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता की परेशानियां दूर होगी व सरकारी रूपयों की बर्बादी रुकेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि नजफगढ़ में जल्दी ही स्थाई सब रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता ललित कश्यप, परवीन कुमार, अजय गिरी, हितेंद्र डागर, पवन मेहता, सतेंद्र आदि सम्मिलित थे।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ