नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत राम जानकी संस्थान, आरजेएस,नई दिल्ली और टीजेएपीएस केबीएसके , पश्चिम बंगाल द्वारा आजादी की अमृत गाथा का पचहतरवां वेबिनार विश्व भारती योग संस्थान, दिल्ली के सहयोग से रविवार 19 जून को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर झांसी की रानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, शिक्षाविद् डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक पी एन पनिकर की पुण्यतिथि पर आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि।
इस बात की जानकारी देते हुए आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “मानवता व शांति के लिए योग“ विषय पर वेबिनार आयोजित होगा। आमतौर पर योग का मतलब हम आसन और प्राणायाम ही समझते हैं, लेकिन महर्षि पतंजली ने अपने अष्ठांग योग में हमें सामाजिक रूप से एक अच्छा इंसान बनने की बात भी कही है. योग के आठ अंगों में यम, नियम, अस्ते और ब्रम्हचर्य की चर्चा की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मन, वचन, कर्म, आचरण से हम किस तरह एक बेहतर इंसान बन सकते हैं और योग की मदद से मानवता व शांति के लिए काम कर सकते हैं. आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर ने बताया कि वेबिनार में मुख्य अतिथि विश्व भारती योग संस्थान के संस्थापक -निदेशक योगी-कवि आचार्य प्रेम भाटिया, मुख्य वक्ता पूर्व सहायक महानिदेशक आर्मी मुख्यालय मेजर इंद्रजीत कश्यप का व्याख्यान होगा, वहीं योग, अध्यात्म व पर्यावरण के लेखक साहित्यकार व कवि डा बिनय कुमार बिष्णु पुरी अध्यक्षीय संबोधन देंगे। वेबिनार का संचालन योग प्रेमी श्रीमती सुनीता लेंडे करेंगी। पाठक ज़ूम लिंक से रविवार 19 जून को सुबह 11 बजे जुड़ सकते हैं।
सकारात्मक भारत आंदोलन के सहयोगी
तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र के सचिव सोमेन कोले ने घोषणा की कि सकारात्मक भारत-उदय हरियाणा व बिहार की यात्रा क्रमशः जून व जुलाई में की जाएगी और सकारात्मक भारत दिवस 24 जुलाई को और मुख्य कार्यक्रम रविवार 7 अगस्त 2022 को दिल्ली में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि रविवार 26 जून को स्वास्थ्य पर और रविवार 3 जुलाई को इंश्योरेंस पर आजादी की अमृत गाथा का वेबिनार आयोजित होगा।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया