
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- महिला दिवस पर घुम्मनहेड़ा गांव में बाल नारी युवा जागृति मंच के सौजन्य से देशभर की करीब 1500 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी प्रीति राव व राव सतबीर सिंह ने महिलओं को पटका व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह का आयोजन मुख्य रूप से ग्रामीण अंचल से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया था।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रीति राव ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नही है। आज महिलाऐं भी किसी भी रूप में पुरूषों से कम नही है लेकिन हमेशा ग्रामीण क्षेत्र इस तरह के आयोजनों से उपेक्षित रहा है जिसे देखते हुए हमने ग्रामीण महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम किया और आज के इस सम्मान समारोह में करीब 1500 महिलाओं को सम्मानित किया है। ये महिलाओं का चयन उनकें सामाजिक योगदान के कार्यों के आधार पर किया गया है। वहीं समाजसेवी राव सतवीर सिंह ने बताया कि महिला हमेशा ही सम्मान की प्रतिमूर्ति रही है और आज के दौर में महिलाऐं किसी भी सूरत में पुरूषों से कम नही है। आज हमने ऐसी महिलाओं का सम्मान किया है जिनकों लेकर कोई सोच भी नही सकता लेकिन फिर भी उनको सामाजिक ताने-बाने में सबसे ज्यादा योगदान होता है। इस सम्मान समारोह को गांव में आयोजित करने को लेकर उन्होने बताया कि ग्रामीण अंचल हमेशा ही इस तरह के कार्यक्रमो अछूता रहता आया है। इस बार हम सबने मिलकर ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करने की योजना बनाई और उस पर काम किया। उन्होने आयोजन समिति में जुड़ी बाल नारी युवा जागृति मंच के संस्थापक मुकेश भोगल व मंच की अध्यक्षा विनोद बाला धनखड़ का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग हेतू आभार प्रकट किया। इस अवसर घुम्मनहेड़ा, पंडवाला, हसनपुर, झुलझुली, रावता व दौलतपुर आई महिलाओं के सहयोग को भी सराहा। इसके साथ ही उन्होने अगले साल महिला दिवस पर इसी जगह पर इससे भी बड़ा महिला सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प