मानसी शर्मा /- चुनाव आयोग के अधिकारियों की तरफ से लगातार महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसमें तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के बैग के साथ-साथ हेलीकॉप्टर की भी चेकिंग की जा रही है। इसी बीच, शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की है। कांग्रेस नेता के बैग के साथ उनके हेलीकॉप्टर की भी चेकिंग की गई है।
बता दें, इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकुरे और NCP(शरद)के प्रमुख शरद पवार के बैग के साथ हेलीकॉप्टकर की भी जांच की गई थी।
झारखंड में हुआ था बवाल
बता दें, इससे एक दिन पहले झारखंड के दौरे पर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति न मिलने से खूह बवाल हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, कल झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था। जिसके बाद उन्हें चुनाव प्रचार के लिए दूसरी जगह भी जाना था।
लेकिन हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति न मिलने से कांग्रेस नेता सवा घंटे तक गोड्डा में ही अटके रहें। जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस ने ये आरोप लगाया कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को बीते सवा घंटे से एटीसी की तरफ से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी।
कांग्रेस उम्मीदवार का BJPपर हमला
इस मामले में महागामा विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि’प्रधानमंत्री देवघर में हैं और सिर्फ इस वजह से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की मंजूरी नहीं मिली। हम जानते हैं कि ये प्रोटोकॉल है, लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक इस देश पर शासन किया है। ऐसी घटनाएं किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं होनी चाहिए। यह स्वीकार्य नहीं है।’


More Stories
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र