नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/मानसी शर्मा – साउथ के जाने माने एक्टर जूनियर NTR साउथ ही नही बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत ही ज़्यादा फेमस है। जबसे उनकी की फिल्म RRR रिलीज़ हुई है। दिन-ब-दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वह साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक है। वह अपने सिंपल नेचर से सभी का दिल जीत लेते है।
आपको बता दें कि, जूनियर NTR का जन्म 20 मई उन्नीस सौ त्रासी को पिता एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरारी हरिकृष्णा और मां शालिनी भास्कर के घर कर्नाटक के में हुआ था। जूनियर NTR का नाम उनके माता-पिता ने पहले तो तारक रखा, लेकिन बाद में दादा NTR ने उनका नाम नंदमुरी तारक रामा राव रख दिया। जो फिल्मों में आने के बाद जूनियर NTR के नाम से जाना गया।

बताते चले कि, जूनियर NTR की तरह ही उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चाओं में रही थी। उन्होंने 5 मई 2011 को लक्ष्मी प्रनाति से शादी की थी। दोनों की शादी इंडिया की सबसे महंगी सेलेब वेडिंग्स में से एक थी। उन्होंने अपनी शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इतना ही नहीं, उनकी शादी में शिरकत करने के लिए 12000 फैन्स पहुंचे थे जबकि 3000 सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी इसका हिस्सा बने थे। जूनियर NTR की शादी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि उनकी पत्नी लक्ष्मी की उम्र उस वक्त केवल 17 साल ही थी। इसलिए शादी को 1 साल के लिए टालना पड़ा था। फिलहाल दोनों अपनी शादी शूदा ज़िंदगी में बेहद खुश है और दोनों दो बेटो के माता-पिता है।
खबरों कि माने तो, जूनियर NTR हर फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। उन्होंने RRR के लिए 45 करोड़ फीस ली है। एक्टर की कुल नेटवर्थ 440 करोड़ है। वह जिस घर में रहते है उसकी किमत 25 करोड़ है। इसके अलावा बंगलूरु और कर्नाटक में भी उनके घर हैं। जूनियर NTR कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं। वहीं बीएमडब्ल्यू के लिए फैंसी नंबर 9999 के लिए 11 लाख रुपए की बोली भी लगा चुके हैं जिसे लेकर वो काफी चर्चाओं में रहे थे।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया