
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मटियाला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दीनपुर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर नंगली सकरावती वार्ड की महिला अध्यक्षा गीतू शौकीन ने नजफगढ़ मैट्रो को बताया कि मटियाला विवाद पार्टी परिवार का मामला है जिसकी जांच चल रही है और जल्द इसका समाधान निकल जायेगा। लेकिन विपक्ष इस पर जनता को भ्रमित कर राजनीतिक रोटी सेक रहा है। हमारी पार्टी इस मामले में दोनो पार्टियों से बात कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही है।
मटियाला वार्ड में हुए पार्षद रमेश मटियाला व अध्यक्षा हरदीप कौर में हुए विवाद पर गीतू शौकीन ने कहा कि यह पार्टी परिवार का मामला है। यह कोई नई बात नही है। हर घर में विवाद तो हो ही जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नही की हम एक को ज्यादा महत्व दे और एक को नीचा दिखायें। हमे सभी का सम्मान बनाये रखते हुए इसका फैसला करना है और इसके लिए दोनो पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात की जा रही है। हालांकि भरी सभा में एक महिला का अपमान हुआ और उसके साथ मारपीट की गई, इस सवाल पर गीतू शौकीन ने कहा कि हम इसका समाधान निकाल रहे हैं। दोषी को सजा भी दी जायेगी ताकि भविष्य में कोई महिलाओं का अपमान करने की हिम्मत न कर पाये। लेकिन इस मामले में दोषी को पार्टी क्या सजा देगी इस पर गीतू शौकीन कोई जवाब नही दे पाई। उन्होने बस यही कहा कि यह पार्टी परिवार का मामला है और इसको जल्द हल कर लिया जायेगा। हालांकि विधायक गुलाब सिंह व रमेश मटियाला की आपसी खींचतान के जवाब पर उन्होने कहा कि ऐसा कुछ भी नही है यह विपक्ष का प्रोपगेंडा है जो पार्टी को बदनाम करना चाहता है। रमेश मटियाला व विधायक गुलाब सिंह ने मिलकर वार्ड व विधानसभा में जनसमस्याओं का निराकरण किया है। उनमें ऐसा कोई मतभेद नही है जिसकी वजह से पार्टी की छवि खराब हो। आज के उद्घाटन पर उन्होने कहा कि पार्टी कार्यालय है यहां सब मिलकर काम करेंगे और जनसमस्याओं का समाधान करेंगे। यह अच्छी बात है कि पार्टी नंगली, छावला व घुम्मनहेड़ा के लोगों को राशन कार्ड, वोट कार्ड, पेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा