
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पैंगोंग/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के राजस्व मंत्री व नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत ने आज नजफगढ़ में कोरोना योद्धा जग परवेश डागर के परिवार को दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक की पत्नी और पिता के नाम से अलग-अलग अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी दी थी ताकि पुत्र व पति की जिम्मेदारी पूरी हो सके।
इस अवसर पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमें उन सभी कोरोना योद्धाओं पर गर्व है जो अपनी जान की परवाह किये बिना निस्वार्थभाव से दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे है और इन्हीे फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से दिल्ली कोरोना से लड़ने में सक्षम हो पाई है। ऐसे में कई फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इस बिमारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं को जो कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है। आज शनिवार को दिल्ली के राजस्वमंत्री कैलाश गहलोत कोरोना योद्धा जगप्रवेश डागर के घर पंहुचे और उनके पिता व पत्नी को सहायता राशि के दो अलग-अलग चेक भेंट किये। मृतक के पिता श्री बलजीत सिंह ने चेक प्राप्त करने के बाद इस संकट की घड़ी में परिवार की मदद करने के लिए मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चैधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर के उपनिदेषक डा. एन आर सिंह भी मौजूद थे।
यहां बता दें कि नजफगढ़ के नंदा एंक्लेव निवासी जगप्रवेश डागर, चैधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे, जिनकी जून 2020 में कोविड -19 से मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार में पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने 2012 में लैब टेक्नीशियन के पद पर अनुबंध के आधार पर सेवा ज्वाइन की थी।
कैलाश गहलोत ने परिवार को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार उन सभी परिवारों के लिए चिंतित है जिन्होंने महामारी के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने उनके परिवार को भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता देने का भी आश्वासन दिया। जगप्रवेश डागर के परिवार को चेक देते हुए उन्होंने कहा कि हमें उन सभी कोविड योद्धाओं पर गर्व है जिन्होंने इस संकट की घड़ी में अपनी सेवा प्रदान की। इन योद्धाओं के निरूस्वार्थ सेवा के फलस्वरूप ही दिल्ली कोरोना महामारी से लड़ पाने में सक्षम हो पाई और हम लोगों की जान बचा सकें। इस दुःख के क्षण में मैं ईश्वर से पूरे परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूँ।
वहीं इस मौके पर दिल्ली स्टेट पैरामैडिकल फेडरेशन के चेयरमैन जयप्रकाश ने मंत्री कैलाश गहलोत को एक ज्ञापन देकर कोरोना योद्धा जगप्रवेश की पत्नी को नौकरी व बच्चों को नवोदय स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलाने का प्रबंध करने की अपील की। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार की इस योजना से पीड़ित परिवारों को काफी फायदा मिल रहा है। वहीं पिछले साल कोरोना योद्धा के रूप में जान गवाने वाले अमित राणा के परिवार को भी सरकार जल्द सहायता राशि देगी। ये आश्वासन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया है। उन्होने कहा कि उनकी फाइल सरकार के पास है और उसकी जांच चल रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा