मानसी शर्मा / – दुनियाभर को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो पल आ गया है। शनिवार को मिस वर्ल्ड 2024को आयोजित किया जाएगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ाने भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है। बता दें, इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में किया जाएगा। चलिए जानते हैं, 71st ब्यूटी पीजेंट को आप कब और कहां देख सकते हैं।
कहां हो रहा है आयोजन?
28 साल बाद मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन भारत में हो रहा है। साल 1996 में भारत को ऐसा अवसर हाथ लगा था। मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन भारत के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाला है। बता दें, पोलैंड से ताल्लुक रखने वाली पिछले कॉन्टेस्ट की विनर कैरोलिना बिलावस्का इस साल की विजेता के सिर ताज सजाएंगी। 9 मार्च 2024, शनिवार को मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन शाम को 7:30 PM पर शुरू होगा।
इन स्टार्स की होगी खास परफॉर्मेंस
अगर आप घर बैठे इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप मिस वर्ल्ड की ऑफिशिय वेबसाइट www.missworld.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस इवेंट को शाम 7:30 बजे से सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। मिस वर्ल्ड 2024को होस्ट करण जौहर करने वाले हैं। इसके साथ कई इंडियन स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और शान जैसे पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल हैं।
ये स्टार्स करेंगे जज
इस प्रतियोगिता के जज पैनल में देश के अलग-अलग दिग्गज पर्सनालिटीज शामिल हैं। इसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सोशल वर्कर अमृता फणनवीस, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ जुलिया मोर्ले, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और कृति सेनन का नाम शामिल है।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात