
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/शिव कुमार यादव/- काफी उठापटक के बाद आखिर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई। हालांकि उनके ज्वाइन करने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे घर का मामला बता कर अपर्णा के कहीं नही जाने की बात कही थी। लेकिन उसके अगले दिन अपर्णा यादव बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिली और फिर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गई। भाजपा में शामिल होने से पहले व बाद में अपर्णा यादव ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया।
अब देखना यह है कि अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने पर परिवार में उनको किस नजर से देखा जायेगा। हालांकि यह जगजाहिर है कि अखिलेष यादव इस बात से बिल्कुल भी खुष नही है और इस समय परिवार में उनकी ही चलती है। फिर भी अपर्णा यादव ने लखनऊ पहुंचकर अपने ससुर नेता जी मुलायम सिंह यादव के चरण स्पर्ष कर आषीर्वाद लेकर ये सिद्ध कर दिया कि उन्होने सपा छोड़ी है परिवार नहीं
अपर्णा यादव ने 19 जनवरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। इससे पहले उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा ने कहा था कि वे हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रही हैं। उनके लिए राष्ट्र सबसे पहले रहा है।
पीएम मोदी के महिलाओं, रोजगार और स्वच्छ भारत के लिए चलाई गई योजनाओं से वे प्रभावित रही है।.बता दें कि अपर्णा मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2017 में वे सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भाजपा में आने के बाद अभी यह तय नही है कि उन्हे लखनऊ कैंट सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया जायेगा। क्योंकि भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा भी इस सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही है। हालांकि भाजपा ने उन्हे ना कह दिया है जिससे लगता है कि भाजपा इस सीट पर अपर्णा यादव को ही मैदान में उतारेगी।
More Stories
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ
फरिश्ता बनी पुलिसः डीसीपी ट्रैफिक ने हादसे में घायल को सीपीआर देकर बचाई जान
तीन साल से बात करते थे दिलीप और प्रगति, कारोबारी की जिद के आगे झुका परिवार