नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पंचकुला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वरिष्ठ पत्रकार व हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारिता की दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित पंचकूला के एग्रो माल के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में भारतीय पत्रकारिता संक्रमण काल से गुजर रही है।
उन्होने कहा कि मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ती ही जा रही है। पत्रकारिता पर विश्वसनीयता का संकट लगातार गहराता जा रहा है। पत्रकारिता की गिरती साख लोकतंत्र के लिए घातक है। पत्रकारिता के क्षेत्र में संदिग्ध पृष्ठभूमि के लोगों के आगमन से पत्रकारिता की छवि धूमिल हुई है। सच्चाई के साथ तथ्य पूर्ण खबरें निर्भीकता से छापना ही पत्रकारिता का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा शासन और प्रशासन किसी पीड़ित और दुखी आदमी की सुनवाई नहीं करता तो मीडिया ही उसका सहारा बनकर उसको सहयोग करता है संजय राठी ने कहा कि मीडिया गांव और खेतीबाड़ी से जुड़ी खबरों की हमेशा से ही उपेक्षा करता रहा है उन्होंने मीडिया कर्मियों से आह्वान किया कि विकास के क्रम में पिछड़े उपेक्षित लोगों की तकलीफों को मीडिया प्रमुखता से दिखाएं।
यूनियन के अध्यक्ष राठी ने कहा कि परंपरागत मीडिया को सोशल मीडिया के साथ प्रतिस्पर्धा की बजाय तालमेल कर समाज हित में कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज पत्रकारों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ अपने हकों की लड़ाई लड़नी चाहिए। आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण तक पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है। जितने भी बड़े घोटाले पर्दाफाश हुए हैं उनका श्रेय पत्रकारिता को ही जाता है जिसके कारण भ्रष्ट नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। युद्ध के रण से लेकर महामारी सहित अन्य आपदाओं में भी पत्रकारों ने साहस पूर्ण तरीके से अपने कर्तव्य को निभाया है।
इस मौके पर राजेश कुमार ने कहा कि मीडिया कर्मियों को अपना दायित्व ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाना चाहिए तभी समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव हो पाएगा। पीत पत्रकारिता से मीडिया की छवि को आघात लगा है जिसके चलते मीडिया की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
इस अवसर पर कोरोना काल मे दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार से मृतक के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की गई। साथ ही इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 2 दर्जन से भी अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि आजादी के संघर्ष काल से ही भारतीय मीडिया का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई में अनेक पत्रकारों ने आंदोलन को तेज किया और आगे बढ़ाया। आज भी पत्रकारिता समाज को नई दिशाएं प्रदान कर रही है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि संचार माध्यमों में विकास के चलते मीडिया की भूमिका और भी प्रासंगिक व प्रभावी हो गई है।
जिला पंचकूला जजपा शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है इसलिए सरकार और समाज को पत्रकारों का पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि वह निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ समाज व देश हित में काम कर सकें।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता ही शासन के दमन और शोषण से बचा सकती है, सरकार को चाहिए कि पत्रकारों को समुचित सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता संभव हो सके।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, उप प्रधान मनीषा चैधरी, जजपा जिला पंचकूला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग, स्थानीय पार्षद गर्ग साहब, सुरेंद्र राठी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पंचकूला, हेल्थ एक्सपर्ट पूनम, हरीश मलिक पंचकूला, जगदीश भगत सिंह पंचकूला, वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्यनारायण गुप्ता पंचकूला, करनाल से पत्रकार गुरदास, इशिका ठाकुर पत्रकार करनाल, बिल्म ठाकुर पंचकूला, वंदना पंचकूला ,हरपाल, कुलदीप सिंह, सूरज, अशोक वर्मा, एस के सूद पंचकूला, बालकिशन शर्मा क्राईम रिपोर्टर दिल्ली, विजय कुमार कैमरामैन दिल्ली, हिमांशु युवा पत्रकार, संजय शर्मा ब्यूरो चीफ सूनील कुमार , रवि आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
-आमजन का मीडिया पर विश्वास ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत- राजेश कुमार
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी