मुंबई/अनीशा चौहान/- भारत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीज़न के साथ 24 अगस्त से वापसी कर रहा है। पिछले 18 वर्षों में इस शो ने अनगिनत अनजान चेहरों को स्टार बना दिया और हर सीज़न में दर्शकों को भरपूर ड्रामा, इमोशंस और एंटरटेनमेंट परोसा। इस बार भी शो का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
जब बड़े सितारों ने कहा “नहीं”
हालांकि बिग बॉस 19 के प्रति फैंस का जुनून कम नहीं हुआ है, लेकिन इस सीज़न के लिए कई नामी सितारों ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। इनमें राम कपूर, मल्लिका शेरावत, अंशुला कपूर, जरीन खान, अनीता हसनंदानी और गौरव तनेजा जैसे नाम शामिल हैं।
राम कपूर ने साफ कहा कि वे “20 करोड़ रुपये मिलने पर भी इस शो में हिस्सा नहीं लेंगे”, क्योंकि यह उनकी इमेज और प्राइवेसी के खिलाफ है। मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं बिग बॉस नहीं कर रही और कभी नहीं करूंगी। अंशुला कपूर, जो हाल ही में ‘द ट्रेटर्स’ शो में नज़र आई थीं, ने कहा कि बिग बॉस का तनावपूर्ण माहौल उनके लिए ठीक नहीं है। जरीन खान ने पारिवारिक जिम्मेदारियों और शो में दिखने वाली बदतमीज़ी को वजह बताते हुए ऑफर ठुकराया। अनीता हसनंदानी का मानना है कि उनकी पर्सनैलिटी “ड्रामे” के लिए फिट नहीं है।
वहीं, यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपने व्लॉग में कहा कि वे अपनी पब्लिक इमेज को जोखिम में नहीं डालना चाहते।
फिर भी बिग बॉस 19 का क्रेज बरकरार
इन सितारों के इनकार के बावजूद, बिग बॉस 19 को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है। इस बार शो का थीम है “घरवालों की सरकार”, जिसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दिलचस्प तड़का भी शामिल किया गया है। शो में 15 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ भी होंगी। यह सीज़न भी पहले की तरह ड्रामा, इमोशन और ट्विस्ट्स से भरपूर रहने वाला है।
फैंस पहले से ही सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट बना रहे हैं और शो के ऑन-एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए