
मानसी शर्मा /- बिग बॉस के हर सीजन में हमेशा कुछ अलग देखने को मिलता है। आज यानी 6 अक्टूबर से बिग बॉस 18 शुरु होने वाला है। इसी बीच शो के मेकर्स ने धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर से भी पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। वहीं, इस बार के सीजन में ‘टाइम का तांडव’ देखने को मिलेगा। साथ ही, कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर पर भी बिग बॉस की नजर होंगी।
इसी बीच शो का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ एक गधे की एंट्री भी हो रही है।
बिग बॉस 18 के स्टेज पर गधा
दरअसल, बिग बॉस 18 के मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो यानी ग्रैंड प्रीमियर की वीडियो शेयर किया गया है। प्रोमो में कंटेस्टेंट की बजाय एक गधे को स्टेज पर घास खाते हुए देखा गया था। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, ‘बिग बॉस 18 के नए गेस्ट के हैं 4 पैर?’ जिसके बाद फैंस सोच रहे है कि क्या घरवालों को इस गधे की देखभाल करनी होगी? या फिर बिग बॉस का कोई सीक्रेट मिशन इस गधे से जुड़ा है।
गधे का नाम मैक्स है
बिग बॉस के एक फैन क्लब के अनुसार, शो के प्रोमो में नजर आए गधे का नाम मैक्स है। जो इस सीजन में शामिल होने जा रहे कंटेस्टेंट एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते का पालतू जानवर है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये गधा ये बिग बॉस हाउस में बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ बतौर कंटेस्टेंट रहने वाला है। लेकिन, शो के मेकर्स की ओर से इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
More Stories
कारोबारी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या, राजधानी में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
डेंगू से जंग को मिलेगी ताकत, 2027 तक भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार
सिद्धनाथ अपार्टमेंट में लगी आग से मचा हड़कंप, पटना में 5 फ्लैट खाक
उत्तराखंड के चार जिलों में भूस्खलन की आशंका
टीम इंडिया के कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ की
युवा टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खत्म की इंग्लैंड की बादशाहत