नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला अंतर्गत थाना बिंदापुर की क्रैक टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान की बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के दो वाटर मोटर, एक ग्राइंडर मशीन, एक आरा मशीन का पहिया, दो कट्टा स्क्रैप और अपराध में इस्तेमाल की गई एक रिक्शा बरामद की है। इस गिरफ्तारी के साथ थाना क्षेत्र में दर्ज तीन चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है।
घटना का विवरण
पुलिस को 3 जनवरी 2026 को एक ऑनलाइन ई-एफआईआर प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता अली मोहम्मद निवासी ओम विहार, उत्तम नगर ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर से मोटर और लोहे के सामान चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही थाना बिंदापुर की क्रैक टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
जांच और कार्रवाई
डीसीपी द्वारका के निर्देशानुसार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए थाना बिंदापुर की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। फुटेज के विश्लेषण के दौरान एक युवक को रात के समय शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करते और कुछ समय बाद बाहर निकलते हुए देखा गया। तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय सूचना के आधार पर अगले ही दिन आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान आज़ाद अली पुत्र शमशेर अली, उम्र 22 वर्ष के रूप में बताई। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे की लत के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उसने बिंदापुर इलाके में की गई अन्य चोरियों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी चोरी और लूट के मामलों में संलिप्त रह चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में थाना गीता कॉलोनी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
बरामदगी और केस वर्कआउट
आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान और अपराध में प्रयुक्त रिक्शा बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई के साथ थाना बिंदापुर में दर्ज तीन अलग-अलग चोरी के मामलों को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है और इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया