बहादुरगढ़/- 42 किलोमीटर में मुकेश कुमारी ने दूसरा स्थान, 10 किलोमीटर में हेमदत ने दूसरा स्थान, वही 5 किलोमीटर में राजेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर इनाम जीते
बीते रविवार, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बी आर जी) के धावकों ने महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में अपनी धाक जमाई। दीपक छिल्लर ने बताया कि इस दिन बी आर जी ग्रुप ने मुंबई, जयपुर, गुड़गांव और दिल्ली एनसीआर में अपनी छाप छोड़ी। गुड़गांव में आयोजित गुरुग्राम हाफ मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप से 40 धावक मैदान में उतरे, जिनमें दीपक छिल्लर और विहान छिल्लर पेसर की भूमिका में थे, जबकि नीरज छिल्लर को एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया था।
राजेश कुमार ने ओपन में 5 किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, हेमंत ने ओपन में 10 किलोमीटर मैराथन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर आयु वर्ग 30+ में राजेश कटारिया ने तीसरा स्थान हासिल किया, बह्मप्रकाश मान ने 50+ में पहला स्थान और सुनील सिकरी ने 60+ में पहला स्थान प्राप्त किया।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अरुण विजयरण, सन्नी राणा, सुमित राणा, सिद्धार्थ दलाल, गौतम दलाल, मनजीत सहरावत, मनोज, डॉ. इमरोज, बह्मप्रकाश मान, राजेश, गिरीश, विपिन तिवारी, अजीत जांगड़ा, सतेवान डागर, शलभ खरे, विजय वरुण, कौशल शर्मा, राजेश रघुवंशी, सुभाष रावत, सुनिल सिकरी, और राजेश ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की।
एक और दौड़ मुंबई के उपनगर वसई विरार में आयोजित वसई विरार मैराथन 42 किलोमीटर में मुकेश कुमारी ने दौड़ 3:37:26 मिनट में पूरी की और दूसरा स्थान प्राप्त कर 40,000 रुपये का इनाम जीता। उनके लिए पेस मेकर की भूमिका प्रवीण कुमार सांगवान ने निभाई। वहीं, सोनू कुशवाह ने 21 किलोमीटर की दौड़ 1:11 मिनट में पूरी कर आठवें स्थान पर रहे।
जयपुर में सैनिकों के सम्मान में आयोजित “होनर रन” में रविंद्र दहिया, लक्की, दिनेश हुडा और बी आर जी ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी गई और भविष्य में ऐसे ही शानदार प्रदर्शन कर बहादुरगढ़ शहर का नाम रोशन करने की कामना की गई।
More Stories
संसद में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर भारी गतिरोध, विपक्ष ने किया हंगामा
बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की संदिग्ध मौत, शराब पीने से होने की आशंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध, हाइब्रिड मॉडल पर सहमति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल
सर्दियों में नाक बहने की समस्या और उससे राहत पाने के उपाय
सीतापुर जेल से आजम खान का संदेश: समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला