नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- वेलकम स्थित कबीर नगर इलाके में बुधवार सुबह स्कूटी सवार बदमाशों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हमला करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर आए दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त सूरज (32) के रूप में हुई है। सूरज के करीबियों ने कुछ स्थानीय लोगों पर दबदबा बनाने के लिए हत्या करवाने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सूरज अपने परिवार के साथ गली नंबर-16, हर्ष विहार पार्ट-2 में रहते थे। इनके परिवार में पिता राम निवास, दो छोटे भाइयों के अलावा, दो शादीशुदा बहन, पत्नी और तीन बच्चे हैं। सूरज का वेलकम के कबीर नगर इलाके में अहलावत बिल्डिंग में टोटियों पर पॉलिश का कारोबार था। बुधवार सुबह वह जल्दी दफ्तर पहुंच गए थे। इस बीच सुबह करीब 8.40 बजे वह दफ्तर में मौजूद थे। इस बीच स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और सूरज पर करीब सात-आठ गोलियां चला दीं।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी