नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बिलासपुर/शिव कुमार यादव/- बिलासपुर के छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों हेतू सुविधा कक्ष का निर्माण “सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन“ द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सम्मान हेतू किया गया। पाठशाला में एक गरिमामय कार्यक्रम में सुविधा कक्ष को पाठशाला को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति के सचिव छतराम स्वर्णकार ने महिला सुविधा कक्ष में पर्दा लगाकर महिला स्टाफ को सौंपा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मधुरकांत ने शाला की पूर्व शिक्षिका सविता प्रथमेश को याद करते हुए कहा कि वे बच्चों के बीच लोकप्रिय रहीं और उन्होंने बच्चों को हमेशा उत्साहित किया। सविता प्रथमेश महिला कर्मचारियों की सुविधाओं की हमेशा मांग करती रहीं। सचिव छतराम स्वर्णकार ने स्टाफ के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। फाउंडेशन के निदेशक प्रथमेश सविता ने कहा कि आज हमें महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है, उनके लिए कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ शौचालय व आराम कक्ष बनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्रशेखर विठालकर ने किया व आभार प्राचार्य प्रशांत चिपड़े ने किया। कार्यक्रम में सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन के अन्य डायरेक्टर ऐश्वर्य लक्ष्मी बाजपेयी, दिव्या बाजपेयी एवं श्रेयांश बुधिया, छत्तीसगढ़ स्कूल कोटमी सोनार के प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा, अनीश गुप्ता, शिक्षक व शिक्षिकाएं अंजनी शर्मा, कुमारी सोनाली भट्टाचार्य, प्रीति बाकरे रेणुका भुरंगी, लोकेश शुक्ला के साथ समस्त शिक्षकगण व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।


More Stories
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार