
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बिलासपुर/शिव कुमार यादव/- बिलासपुर के छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों हेतू सुविधा कक्ष का निर्माण “सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन“ द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सम्मान हेतू किया गया। पाठशाला में एक गरिमामय कार्यक्रम में सुविधा कक्ष को पाठशाला को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति के सचिव छतराम स्वर्णकार ने महिला सुविधा कक्ष में पर्दा लगाकर महिला स्टाफ को सौंपा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मधुरकांत ने शाला की पूर्व शिक्षिका सविता प्रथमेश को याद करते हुए कहा कि वे बच्चों के बीच लोकप्रिय रहीं और उन्होंने बच्चों को हमेशा उत्साहित किया। सविता प्रथमेश महिला कर्मचारियों की सुविधाओं की हमेशा मांग करती रहीं। सचिव छतराम स्वर्णकार ने स्टाफ के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। फाउंडेशन के निदेशक प्रथमेश सविता ने कहा कि आज हमें महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है, उनके लिए कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ शौचालय व आराम कक्ष बनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्रशेखर विठालकर ने किया व आभार प्राचार्य प्रशांत चिपड़े ने किया। कार्यक्रम में सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन के अन्य डायरेक्टर ऐश्वर्य लक्ष्मी बाजपेयी, दिव्या बाजपेयी एवं श्रेयांश बुधिया, छत्तीसगढ़ स्कूल कोटमी सोनार के प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा, अनीश गुप्ता, शिक्षक व शिक्षिकाएं अंजनी शर्मा, कुमारी सोनाली भट्टाचार्य, प्रीति बाकरे रेणुका भुरंगी, लोकेश शुक्ला के साथ समस्त शिक्षकगण व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा