शिव कुमार यादव/- :मुंबई झारखंड राज्य के रांची शहर के रहने वाले अनुराग बनर्जी काफी समझदार और शानदार अभिनेता हैं जो कई फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आ चुके हैं और अब जल्द ही वह अपनी आने वाली हिंदी फिल्म देव vs दैत्य में अपने अभिनय का जादू दिखाते नजर आएंगे। अनुराग मुख्य रूप से झारखंड के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन बंगाल में बिताया और अब वह मुंबई में फिल्मों के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं जिसका नतीजा एक शानदार हिंदी फिल्म देव वर्सेस दैत्य है। इस फिल्म के निर्माता सतरंगी मीडिया से के. सिंह हैं और लेखक निर्देशक ए गुप्ता हैं, गीत-संगीत प्रदीप रंजन, स्वर नबनिता साह, पायल, रंजन, सुदीप और आदित्य के हैं।फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सुशीलाजीत सहनी जीत हैं। आपको बता दें कि अनुराग बनर्जी फिलहाल एक वेब सीरीज को लेकर व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग बंगाल में चल रही है। मुख्य कलाकारों में अनुराग बनर्जी के साथ आयुष गर्ग,रिंकू यादव, अंशू, कोमल, बच्चन पचेरा, शारदा सावंत, शुभम, लवली कोमल इत्यादी नजर आएंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित