
शिव कुमार यादव/- :मुंबई झारखंड राज्य के रांची शहर के रहने वाले अनुराग बनर्जी काफी समझदार और शानदार अभिनेता हैं जो कई फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आ चुके हैं और अब जल्द ही वह अपनी आने वाली हिंदी फिल्म देव vs दैत्य में अपने अभिनय का जादू दिखाते नजर आएंगे। अनुराग मुख्य रूप से झारखंड के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन बंगाल में बिताया और अब वह मुंबई में फिल्मों के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं जिसका नतीजा एक शानदार हिंदी फिल्म देव वर्सेस दैत्य है। इस फिल्म के निर्माता सतरंगी मीडिया से के. सिंह हैं और लेखक निर्देशक ए गुप्ता हैं, गीत-संगीत प्रदीप रंजन, स्वर नबनिता साह, पायल, रंजन, सुदीप और आदित्य के हैं।फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सुशीलाजीत सहनी जीत हैं। आपको बता दें कि अनुराग बनर्जी फिलहाल एक वेब सीरीज को लेकर व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग बंगाल में चल रही है। मुख्य कलाकारों में अनुराग बनर्जी के साथ आयुष गर्ग,रिंकू यादव, अंशू, कोमल, बच्चन पचेरा, शारदा सावंत, शुभम, लवली कोमल इत्यादी नजर आएंगे।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू