

सोमवार की देर रात दो युवकों की लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज के शिवकुटी थानाक्षेत्र में अपट्रान चैराहे के पास इस घटना को अंजाम दिया गया दीपावली की रात दावत के दौरान किसी बात पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और खूनखराबा मच गया।
पुलिस ने इस मामले में मारे गए एक युवक के मामा को हिरासत में लिया है। घटना के पीछे जमीन संबंधी पुराने विवाद को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। हत्या की वारदात रात 10 बजे के करीब अपट्रान चैराहे के पास हुई। बताते हैं कि दीपावली पर्व की खुशी में नयागांव निवासी आनंद ने दावत दी थी। रात को जुए की फड़ भी बैठी थी।
इसी दौरान आनंद और उसके रिश्तेदार नन्हे के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक बात बढ़ने पर आनंद ने अपने रिश्तेदार को दौड़ा लिया। वह शोर मचाते हुए पास में ही अपने दोस्तों के घर की तरफ भागा। वहां से अपने दोस्तों के साथ लाठी, डंडा व रॉड लेकर वह आया और उसने आनंद व उसके दोस्त जुनैद उर्फ दोसा निवासी मेहंदौरी सिलखाना पर हमला बोल दिया। दोनों युवकों को घेर कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के मुताबिक आनंद की मां अपने मायके में रहती थी। वहां उसे जमीन का एक टुकड़ा मिला था। जमीन को लेकर आनंद व उसके मामा के बीच पुराना विवाद होने की भी पुलिस को जानकारी मिली है।
More Stories
तीन साल से बात करते थे दिलीप और प्रगति, कारोबारी की जिद के आगे झुका परिवार
सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, बुलडोजर से तोड़फोड़, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,
भक्त की श्रद्धा व विश्वास की जीत का पर्व है होली – श्री सतपाल जी महाराज
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संगम में लगाई पावन डुबकी, बोले – आस्था देख आनंद की अनुभूति
‘कितने लोगों की मृत्यु हुई थी और भगदड़ का कारण क्या था’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज