कोलकाता/अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया। इनमें येलो लाइन (नोआपारा–जय हिंद/बिमान बंदर), ग्रीन लाइन (सियालदह–एस्प्लेनेड) और ऑरेंज लाइन (बेलेघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय) शामिल हैं। इन परियोजनाओं की नींव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान रखी थी। हालांकि, ममता बनर्जी इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। अधिकारियों के मुताबिक, इन मेट्रो लाइनों की मूल योजना ममता बनर्जी ने ही तैयार की थी, जिसका मकसद कोलकाता की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाना था।
ममता की दूरदर्शिता से बदला मेट्रो का स्वरूप
ममता बनर्जी ने 1999-2001 और 2009-2011 तक रेल मंत्री रहते हुए कोलकाता मेट्रो परियोजनाओं को गति दी। येलो लाइन, जो नोआपारा से जय हिंद (बिमान बंदर) तक जाती है, का प्रस्ताव उन्होंने 2009-2010 के रेल बजट में रखा था। यह लाइन उत्तर कोलकाता को हवाई अड्डे से जोड़ती है। इसी तरह ग्रीन लाइन (सियालदह–एस्प्लेनेड) का मार्ग उन्होंने संशोधित किया, जिसे पहले सेंट्रल एवेन्यू से होकर गुजरना था। इसका पहला चरण फरवरी 2022 और दूसरा चरण जुलाई 2022 में शुरू हुआ। वहीं ऑरेंज लाइन का पहला चरण (कवि सुभाष–हेमंत मुखोपाध्याय) मार्च 2024 में शुरू हुआ था और अब इसका दूसरा चरण (बेलेघाटा तक) उद्घाटित हुआ है।
विश्व-स्तरीय स्टेशनों की पहल
रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने केवल मेट्रो नहीं, बल्कि पूरे भारतीय रेलवे के ढांचे में सुधार की दिशा में कई बड़े कदम उठाए। उन्होंने 2009-2010 के रेल बजट में 50 रेलवे स्टेशनों और 2010-2011 में 10 और स्टेशनों को विश्व-स्तरीय बनाने की योजना की घोषणा की थी। कोलकाता की नई मेट्रो लाइनों का शुभारंभ इस दृष्टि का ही परिणाम माना जा रहा है।
कोलकाता के विकास में नया अध्याय
तीन नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से कोलकाता में आवागमन और सुगम हो जाएगा। हवाई अड्डे से शहर के विभिन्न हिस्सों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात जाम की समस्या कम होगी। यह उद्घाटन न केवल कोलकाता की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी एक नया अध्याय जोड़ेगा।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स