देहरादून/उत्तराखंड/- पूर्व अर्धसैनिक बलों के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व एडीजी एचआर सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड के राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी से देहरादून राजभवन में फोर्सेस भलाई संबंधित सुविधाओं को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर महामहिम राज्यपाल से पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों वास्ते हर जिले या दो जिलों को मिलाकर सीजीएचएस डिस्पेंसरियों को खोलने की मांग की। याद रहे कि देहरादून को छोड़कर राज्य के किसी भी जिले में डिस्पेंसरियां नहीं है तो पैरामिलिट्री परिवार इलाज के लिए जाएं कहां।
पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने गुजरात व मध्यप्रदेश की तर्ज पर शहीद परिवारों को दी जाने वाली सहायता सम्मान राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने की आवश्यकता जताई। डिप्टी कमांडेंट तारादत्त शर्मा कॉर्डीनेटर उत्तराखंड द्वारा हरियाणा की तर्ज पर राज्य के अर्ध सैनिक बलों के परिवारों के कल्याण, पैंशन एवं पुनर्वास वास्ते अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग दोहराई।
कॉनफैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा जीवाजी यूनिवर्सिटी की तर्ज पर शहीद परिवारों के बच्चों को उत्तराखंड की युनिवर्सिटीयों में दाखिले व फीस में छूट देने की राज्यपाल महोदय से निवेदन किया। कॉनफैडरेसन चेयरमैन एचआर सिंह द्वारा दुसरी बार पुर्व अर्धसैनिकों को राजभवन में बातचीत के लिए बुलाकर सम्मान देने के लिए साधुवाद दिया। महामहिम राज्यपाल द्वारा उत्तराखंड राज्य के समस्त बैल्ट टोपी वर्दीधारी सैनिकों, अर्ध सैनिकों, पुलिस कर्मियों व होम गार्ड जवानों व उनके परिवारों को कोई भी दिक्कत आती है तो तुरंत राजभवन से सम्पर्क करने की अपील की साथ ही प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि अर्ध सैनिक बलों की जायज़ मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर लागू किया जाएगा।
-पूर्व एडीजी एचआर सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल से देहरादून राजभवन में सौंपा ज्ञापन
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी