नई दिल्ली/- द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस टीम ने एक मोबाइल लूटने वाले कुख्यात स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आधा दर्जन मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसके ऊपर पहले से चार चोरी और ऑटोलिफ्टिंग के मामले दर्ज हैं।. इसकी गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नीरज शर्मा उर्फ वीरु के रूप में हुई है। वह उत्तम नगर बिंदापुर का रहने वाला हैं वह बिंदापुर का घोषित बैड करेक्टर अपराधी भी है। इसकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ, रजौरी गार्डन थानों के 3 मामलों का खुलासा किया गया है। डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियां एकत्रित करने की कोशिश कर रही है ताकि ऐसे अपराधियों को दबोचा जा सके। इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक बदमाश चोरी के मोबाइल बेचने के लिए मोटर साइकिल से आ रहा है। मुखबिर ने बताया कि वह वर्धमान प्लाजा के आस पास आने की सूचना है। दिल्ली पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए एसीपी मदन लाल मीणा की देखरेख में एसएचओ संजीव कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजूराम आदि की टीम को बनाकर इस अपराधी को पकड़ने के लिए लगा दिया। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा पुलिस ने ट्रैप लगा कर वर्धमान प्लाजा सेक्टर 3 के पास से बाइक सवार आरोपी को दबोच लिया। इसके पास से 1 मोबाइल तत्काल बरामद किया, जबकि इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 और स्नैच किये गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए। वहीं जब पुलिस ने उसके पास से पकड़ी गयी बाइक की जांच की तो पता चला कि यह बाइक राजौरी गार्डन थाना इलाके से चोरी की गयी थीं।
आरोपी नीरज शर्मा उर्फ वीरु ने बताया कि वह डाबड़ी के अपने सहयोगी आशु के साथ मिल कर मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में जुड़े और लोगों की धर पकड़ में जुट गई है।
-द्वारका नॉर्थ पुलिस ने कार्यवाही कर पकड़ा, आरोपी पर पहले से 4 स्नेचिंग के मामले दर्ज
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी