मानसी शर्मा /- आगरा-झांसी रूट पर पाताल कोट एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Fire in Train coach: घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
इस दौरान तीन यात्री आग की चपेट में आकर झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक आग से किसी की जान का नुकसान होने की खबर नहीं है। हादसा आगरा कैंट के पास भांडई स्टेशन पर हुआ। बताया गया कि ट्रेन फिरोजपुर से सियोनी जा रही थी।
Fire in Train coach: आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं
बताया गया कि बोगियों में आग देखकर यात्री दहशत में आए और इधर उधर भागने लगे। इसी बीच रेलवे को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर ट्रेन को तत्काल रुकवाकर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान रेलवे प्रशासन भी मौजूद रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। डीआरएम प्रो कुमारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल कारणों का पता नहीं लगा है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी