मानसी शर्मा / – हरियाणा के हिसार में एक वैज्ञानिक ने अपनी 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद करने कथित तौर पर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
इस घटना पर हिसार के SSP राजेश मोहन ने कहा, “जांच के लिए मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट को बुलाया गया है। हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं। आस-पास के लोगों के साथ-साथ (मृतक के) परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। उनके सहकर्मियों के मुताबिक, उनका एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। हमें बताया जा रहा है कि उन्हें डिप्रेशन था। सटीक चिकित्सीय स्थिति का पता लगाने के लिए हम उनके डॉक्टर से भी बात करेंगे।
डॉ संदीप गोयल लुवास में सर्जिकल विभाग में वैज्ञानिक थे
जानाकारी के अनुसार, डॉ संदीप गोयल लुवास में सर्जिकल विभाग में वैज्ञानिक थे। वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ एचएयू के ओल्ड कैंपस में रहते थे। बीते रविवार की शाम को बेटी सनाया को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद अपने ऑफिस में गए और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से पहले बेटी की बेरहमी से हत्या की और खुद के हाथ की नस काट ली। काफी देर तक जब वैज्ञानिक बाहर नहीं आए तो कर्मचारियों ने दरवाजे पर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद अधिकारियों और सुरक्षा इंचार्ज को बताया। लुवास के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़ा तो अंदर सोफा सेट पर बेटी का शव और जमीन पर डॉ. संदीप गोयल का शव पड़ा था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी