
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए पर्यावरण नेतृत्व बूटकैंप की शुरुआत की है। कैंप में छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने और जलवायु संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए ज्ञान और महत्वाकांक्षी सोच के बारे में बताया जाएगा।
छात्रों के विशेषज्ञों के साथ बहुत सारे सत्र कराए जाएंगे जिसमे उन्हें जलवायु विज्ञान, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण, सामाजिक आर्थिक कारणों से परिचित करवाएंगे। बूटकैंप में छात्र कार्बन फुटप्रिंट, कचरा प्रबंधन और नीति विमर्श के क्रियान्वयन को भी समझेंगे और फील्ड टूर पर भी जाएंगे। शिविर में शामिल जनसंचार प्रशिक्षण सत्र में छात्रों को सार्वजनिक भाषण, वाद विवाद और प्रस्तुतियों, पोस्टर निर्माण जैसे विभिन्न रचनात्मक माध्यमों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि यह शिविर 21वीं सदी के नेतृत्व के लिए शिक्षा के परिवर्तनकारी लक्ष्य और दिल्ली में शिक्षा क्रांति के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की जरूरत को उजागर करता है। शिविर का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक चर्चाओं का अनुभव प्रदान करना है और उन्हें स्थानीय चुनौतियों के सामने उत्तरदायी बनाना है, जिससे उनकी सामाजिक, पर्यावरणीय मुद्दों की समझ विस्तृत हो सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा