नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- सोमवार को शेयर बाजार ने रॉकेट की स्पीड पकड़ी और सेंसेक्स-निफ्टी हवा से बातें करते नज़र आए। इस तेजी में प्राइम फोकस का स्टॉक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। लगातार दो दिन से 10% का अपर सर्किट लगने के बाद शेयर 158.37 रुपये से उछलकर 174.20 रुपये तक पहुंच गया। 1997 में नमित मल्होत्रा द्वारा मुंबई में शुरू की गई यह VFX कंपनी अब मल्टीबैगर बन चुकी है। बीते 5 सालों में इसने निवेशकों को 348% का शानदार रिटर्न दिया है। यानी पैसा चार गुना से भी ज्यादा हो गया। सिर्फ 6 महीने में ही इस स्टॉक ने 74% का रिटर्न दिया और कंपनी का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 181 रुपये है।

रणबीर कपूर का समझदारी भरा दांव
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस में निवेश करके एक मास्टरस्ट्रोक खेला। जुलाई में रणबीर ने 15 करोड़ रुपये लगाकर 120 रुपये प्रति शेयर की दर से 12.5 लाख शेयर खरीदे थे। मौजूदा तेजी के साथ इन शेयरों की वैल्यू बढ़कर 21.75 करोड़ रुपये हो गई है। यानी रणबीर को अब तक 6.75 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा हो चुका है। खास बात यह है कि प्राइम फोकस उनकी अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ के VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी कर रही है। इस तरह रणबीर एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ अब स्मार्ट इनवेस्टर के रूप में भी चर्चा में हैं।
प्राइम फोकस की सफलता का राज़
प्राइम फोकस का स्टॉक तेज़ी से क्यों भाग रहा है? इसकी वजह है कंपनी का VFX सेक्टर में दबदबा, हॉलीवुड-बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी की ताकत। बीते दो दिन में 20% की तेजी और पिछले पांच सालों में 348% का रिटर्न इसे निवेशकों के लिए सोने की खान बना रहा है। रणबीर कपूर जैसे बड़े नाम भी इस मौके का फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित