नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि त्योहार जैसा है। टीम इंडिया की जीत पर देश खुशियों में डूब जाता है, लेकिन हार की स्थिति में खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही अनुभव ‘स्विंग के सौदागार’ इरफान पठान के परिवार ने भी किया।
इरफान पठान की पत्नी सफा बेग को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। इस पर लल्लनटॉप से बातचीत में इरफान ने कहा कि शुरुआत में यह सब बुरा लगता था, लेकिन इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कहा, “अगर घर की लीडर को कुछ कहोगे, तो बुरा लगेगा। सफा की ट्रोलिंग बहुत गलत तरीके से हुई है और यह बिल्कुल सही नहीं है। मेरी मोहतरमा को भी शुरुआत में बुरा लगा था। मेरा यही कहना है कि कमेंट मत पढ़ो।”
“सफा घर की लीडर हैं”
इरफान ने अपनी पत्नी को परिवार की असली लीडर बताते हुए कहा कि उनकी ट्रोलिंग करना अनुचित है। 2016 में सफा बेग से शादी करने वाले इरफान ने यह भी माना कि नेगेटिविटी के बावजूद उनका मन करता है कि पारिवारिक पलों को सोशल मीडिया पर साझा करें।
“…बहुत प्राइवेट आदमी हूं”
इरफान ने इंटरव्यू में कहा, “अगर मेरा बस चले तो मैं रोज फैमिली फोटो पोस्ट करूं, लेकिन मैं पब्लिक फिगर होते हुए भी बहुत प्राइवेट आदमी हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह परिवार की निजता और सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं।


More Stories
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार