नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि त्योहार जैसा है। टीम इंडिया की जीत पर देश खुशियों में डूब जाता है, लेकिन हार की स्थिति में खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही अनुभव ‘स्विंग के सौदागार’ इरफान पठान के परिवार ने भी किया।
इरफान पठान की पत्नी सफा बेग को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। इस पर लल्लनटॉप से बातचीत में इरफान ने कहा कि शुरुआत में यह सब बुरा लगता था, लेकिन इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कहा, “अगर घर की लीडर को कुछ कहोगे, तो बुरा लगेगा। सफा की ट्रोलिंग बहुत गलत तरीके से हुई है और यह बिल्कुल सही नहीं है। मेरी मोहतरमा को भी शुरुआत में बुरा लगा था। मेरा यही कहना है कि कमेंट मत पढ़ो।”
“सफा घर की लीडर हैं”
इरफान ने अपनी पत्नी को परिवार की असली लीडर बताते हुए कहा कि उनकी ट्रोलिंग करना अनुचित है। 2016 में सफा बेग से शादी करने वाले इरफान ने यह भी माना कि नेगेटिविटी के बावजूद उनका मन करता है कि पारिवारिक पलों को सोशल मीडिया पर साझा करें।
“…बहुत प्राइवेट आदमी हूं”
इरफान ने इंटरव्यू में कहा, “अगर मेरा बस चले तो मैं रोज फैमिली फोटो पोस्ट करूं, लेकिन मैं पब्लिक फिगर होते हुए भी बहुत प्राइवेट आदमी हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह परिवार की निजता और सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार