नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/डेस्क/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कांग्रेस में अभी सब कुछ ठीक नही चल रहा है। देश में 3 राज्यों में कांग्रेस की बहुमत की सरकार है लेकिन तीनों ही राज्यों में अन्तर्कलह के चलते सियासी घमासान मचा हुआ है। हालांकि पंजाब में कैप्टन को बदलकर कांग्रेस आलाकमान ने अन्तर्कलह को कम करने की कोशिश की है। लेकिन इसके साथ ही अब राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी असन्तुष्ट मुखर हो गये है और पंजाब की तरज पर दोनो राज्यों में सत्ता हस्तांतरण चाहते हैं। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के असंतुष्ट नेता सिंहदेव व राजस्थान से सचिन पायलट ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है और दोनों नेता राहुल व प्रियंका से बात भी कर रहे है। लंकिन देखना यह है कि क्या कांग्रेस आलाकमान राजस्थान व छत्तीसगढ़ में असंतुष्टों की राह चलेगा या फिर वर्तमान मुख्यमंत्रियों को ही सत्ता पर काबिज रखेगा। हालांकि भाजपा चुनावों को देखते हुए लगातार अपनी नीति बदल रही है और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। जिसे देखते हुए अब लगता है कि कांग्रेस भी भाजपा की राह पर चलने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस आलाकमान को बगावत का डर भी सता रहा है जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा-कांग्रेस में संगठन व प्रबंधन के नाम पर जमीन आसमान का अंतर सामने आ रहा है।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत से लंबे समय से मतभेद रखने वाले सचिन पायलट ने शुक्रवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। तीनों नेताओं के बीच यह एक सप्ताह में दूसरी मुलाकात है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गुजरात जैसे किसी चुनावी राज्य में पायलट को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पायलट की दिल्ली दरबार में एक सप्ताह के भीतर दो बार हाजिरी से उन अटकलों को भी बल मिला है जिनमें कहा जा रहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के असंतुष्ट कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव भी एक सप्ताह के अपने निजी दौरे के बाद दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटें हैं। बता दें कि सचिन पायलट पिछले साल से ही अशोक गहलोत से नाराज हैं और बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं। उनका बीजेपी में जाना भी लगभग तय माना जा रहा था हालांकि आखिरी समय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें मना लिया था। आलाकमान ने सचिन पायलट गुट से उस समय जो वादे किए थे उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है जिसे देखते हुए सचिन खेमा आलाकमान से नाराज दिखाई दे रहा है। पायलट के एक करीबी नेता का कहना है कि हमें जल्दी ही अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि पायलट कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई आला नेताओं से पहले ही मुलाकात हो गई है और उन्हें यकीन है कि आने वाले कुछ दिनों बड़ा फैसला सामने आने वाला है।
वहीं छत्तीसगढ़ के असंतुष्ट कांग्रेसी नेता व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। हालांकि यह उनकी निजी यात्रा बताई जा रही थी लेकिन इस दौरान उन्होने भी राहुल व प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि वो अब वापस चले गये है लेकिन उनके खेमें के नेताओं का कहना है कि जब पंजाब में कैप्टन को हटाया जा सकता है तो छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री क्यो नही बदला जा सकता। वहीं रायगढ़ पंहुचते ही सिंहदेव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ढाई साल के मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान का विशेषाधिकार है और उनके पास मामला सुरक्षित है। इसके लिए उन्होने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी अचानक ही फैसला सामने आया है। इसी उम्मीद में दोनो खेमों के नेता अपना पूरा जोर लगाये हुए है और पंजाब की घटना के बाद तो इस बात को काफी बल मिल रहा है।
हालांकि सियासी हलकों में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि अपनी सत्ता को बनाये रखने के लिए कांग्रेस भी अब भाजपा की राह पर चलकर अपने मुख्यमंत्रियों को बदल सकती है। कांग्रेस ने पंजाब में बड़ा कदम उठाकर यह सिद्ध भी कर दिया है लेकिन साथ ही भाजपा व कांग्रेस का आकलन किया जाये तो कांग्रेस में बगावत का डर ज्यादा है जबकि भाजपा का फेरबदल पूरी तरह से अनुशासित दिख रहा है। जिसे लेकर कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे केंद्रीय सत्ता का डर भी बता रहे हैं।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस के बीच सियासी उठापटक, मुस्लिम और दलित वोटों पर बढ़ी जंग
त्योहारों के बाद शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट: बेहतरीन खरीदारी का मौका
महाराष्ट्र में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की हुई जांच, जानें ऐसा क्यों हुआ?
डिजिटल युग में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संचार
शेयर बाजार में लगातार गिरावट डरे निवेशक, सामने आए 3 बड़े कारण