अनीशा चौहान/- पंजाब फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को निधन हो गया। 65 वर्षीय भल्ला लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। हास्य से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इस कलाकार के निधन से पूरे पंजाबी सिनेमा जगत और उनके चाहने वालों में गहरा शोक फैल गया है। जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार, 23 अगस्त को मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
घर के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़
जसविंदर भल्ला की मौत की खबर सामने आते ही पूरे सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। उनके चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मोहाली स्थित उनके घर के बाहर फैंस और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ आई है। हर कोई अपने पसंदीदा कॉमेडियन की अंतिम झलक पाने के लिए बेसब्र नजर आ रहा है।
पंजाबी फिल्मों का चमकता सितारा
डॉ. जसविंदर भल्ला पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी का दूसरा नाम माने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने दर्शकों को न सिर्फ गुदगुदाया बल्कि उनके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। अपनी अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने पंजाबी सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाई।
उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुमूल्य रत्न खो दिया है। आज वे भले ही इस दुनिया से चले गए हों, लेकिन उनकी यादें और उनकी हास्य भरी अदाकारी हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार