
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की विभिन्न वार्ड समितियों की आज हुई बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किये गये। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में बुधवार को शिक्षा समिति सहित 12 विशेष और 8 तदर्थ समितियों के पदाधिकारियों का चयन हुआ। इसमें पश्चिमी और दक्षिणी वार्ड समितियों से स्थायी समिति के लिए एक-एक सदस्य का निर्वाचन किया गया।
इन पदों के चुनाव हेतु आयोजित वार्ड समिति की ये बैठक निगम मुख्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के लाला हंसराज गुप्ता सभागार में आयोजित की गयी थीं। जिसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर सुनील सहदेव को चुना गया जबकि उपाध्यक्ष आरती सिंह चुनी गईं। दूसरी तरफ विकास कार्य देखने वाली निर्माण समिति की कमान मनीष अग्रवाल को मिली है। इस समिति में उपाध्यक्ष पद पर बीना सबरवाल चुनी गईं। विशेष समितियों में नियुक्तियां, पदोन्नतियां, अनुशासनात्मक एवं संबंधित मामले समिति में नरेंद्र चावला, अध्यक्ष और सुषमा उपाध्यक्ष चुने गए। इसी तरह चिकित्सा सहायता एवं जन-स्वास्थ्य समित में भगत सिंह टोकस व सुषमा, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति में राधिका अबरोल व राजीव कुमार, उद्यान समिति में किरण व नीतिका शर्मा, विधि एवं सामान्य प्रयोजन समिति में भवेता सैनी व सुरेश गुप्ता, पार्षदों की आचार-संहिता समिति में दीपक जैन व वीना शर्मा, उच्चाधिकार प्राप्ता संपत्तिकर समिति में राज कुमार व रेखा चौहान, हिंदी समिति में रंधीर कुमार व अमन कुमार, खेलकूद प्रोत्साहन एवं संबंधित मामले समिति में सतपाल खरवाल व अनीता सिंघल क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए।
तदर्श समितियों में लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी में पूनम भाटी व अनिल कुमार, सामुदायिक सेवा में आभा चौहान व महेश, अनुसूचित जाति का कल्याण एवं उनके प्रत्याशियों के कोटे का कार्यान्वयन में विनोद कुमार व रेखा, महिला कल्याण एवं बाल विकास में रीटा ऑबराय और मनप्रीत कौर, मलेरिया निरोधक उपाय समिति में माया सिंह व राज दत्त शिकायत निवारण समिति में पूनम जिंदल व सुमन बिधूड़ी क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए। पश्चिमी ज़ोन से कर्नल बी. के ओबरॉय और दक्षिणी ज़ोन से श्री सुरेश कुमार गुप्ता स्थायी समिति में सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुए।
’वार्ड समितियों के नाम’
नजफगढ़-
अध्यक्षः श्री सत्यपाल मालिक
उपाध्यक्षः श्रीमती मीना तरुण यादव
दक्षिणी-
अध्यक्षः श्री सुभाष भड़ाना
उपाध्यक्षः श्रीमती रेखा साँकला
पश्चिमी-
अध्यक्षः श्रीमती श्वेता
उपाध्यक्षः श्रीमती किरण चोपड़ा
मध्य-
अध्यक्षः श्री राजपाल
उपाध्यक्ष :श्री सुनील सहदेव
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा