

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ प्रकृति मां के मंदिर में सोशल विजन, लाईन्स कल्ब व सम्पूर्णा के सहयोग से प्रकृति भक्त फांउडेशन, माता मूर्तिदेवी महिला मंडल व बाल युवा जागृति मंच के तत्वाधान में नजफगढ़ देहात में कैंसर उन्मुलन को लेकर कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आये करीब 140 लोगां की कैंसर से संबंधित सभी जांच निःषुल्क की गई।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए प्रकृति भक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि कैंसर एक भयावह बिमारी है और जिस किसी को भी हो जाती है तो उसके साथ-साथ उसका घर भी बर्बाद हो जाता है। क्योंकि कैंसर का ईलाज इतना महंगा है कि इसके ईलाज में लोगों के घर तक बिक जाते है। जिसे देखते हुए गरीबों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि लोग समय रहते कैंसर से संबंधित सभी जांच करा सके। और जिन को कैंसर है उन्हे भी निःशुल्क जांच की सुविधा मिल सके। इस शिविर का उद्घाटन दिचाऊं कला की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि कैंसर से लोगों को बचाने के लिए जो संस्थाऐं काम कर रही है वह बड़ा ही पुण्य का काम कर रही है। हम सबको भी इस काम में उनका पूरा सहयोग करना चाहिए। शिविर में संपूर्णा कल्ब की सचिव जैकलीन, ममता अग्रवाल जिला अध्यक्ष, किरण गुलाटी, नीलम कालरा, कमलेश चौपड़ा, सुषमा सहगल, विभा, रोमिन्द्र सचिव आकांक्षा कल्ब, गीता खन्ना, सीमा चोपड़,शोभा धर्मा व इंदिरा यादव की टीम ने लोगों की जांच की। इस शिविर के आयोजन में मुकेश कुमार भोगल, तनुश्री, हरीश पांडा, सीजासर, सोनिया, तानिया, गुरप्रीत कौर, मुरलीधर उपाध्याय, विक्रम चौहान व अष्विनी पाराशर ने अपना पूरा सहयोग दिया।
More Stories
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
50 की उम्र में भी यंग दिखते है सैफ अली खान, जाने क्या है फिटनेस का राज?
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन