
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन व सरकार पूरा जोर लगा रही है लेकिन अब यह वायरस नजफगढ़ देहात में भी अपने पैर पसारने लगा है। पिछले दो दिन में नजफगढ़ देहात में चार मामलों की पुष्टि हुई है। पहला मामला अर्जुन पार्क से आया था जिसमें युवक लंदन से आया था और उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। दो मामले ओल्ड रोशनपुरा से आये है जिसमें रोगी निशांत व अंकित शर्मा के अलावा उनके परिजनों को उनके घरों में ही 15 दिन के लिए सुपरविजन में रखा गया है। वहीं जाफरपुर गांव में भी पूजा नामक लड़की का टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया। वहीं पपरावट गांव में भी दो युवकों को कोरोना बिमारी होने का शक लोग जता रहे है हालांकि प्रशासन ने इसकी अभी तक पुष्टि नही की है। वहीं प्रशासन अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाहें नही फैलाने की लोगों से अपील कर रहा है। साथ ही पुलिस भी माईक लगाकर कालोनियों व गांवों में अनाउंसमेंट कर रही है फिर भी लोग घरों में रूकने की बजाये सड़कों पर ज्यादा टहलना पंसद कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर हर कोई कोरोना की बात कर रहा है। कोई इसकी भयावहता बता रहा है तो कोई इससे बचने के ऊपाय बता रहा है। लेकिन लोग अभी भी इसे मजाक में ही ले रहे है जिसकारण प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारे देश में इस बिमारी से लड़ने के लिए सिर्फ इसे बचे रहना ही सबसे सही तरीका है। इसलिए लोगों को सरकार का साथ देना चाहिए और कुछ दिनों तक घर में ही रहना चाहिए। हालांकि अब कुछ संस्थाऐं भी खुलकर कोरोना को लेकर सामने आ रही है जो लोगों को मास्क से लेकर सेनेटाईजर तक वितरित कर रही है। कुछ संस्थाऐं तो बच्चों व बुजुर्गों को खेल सामग्री का वितरण कर रही है ताकि वो अपने घर में ही सुरक्षित रहें। प्रशासन भी अब लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहता जिसे देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 का पालन कड़ाई से करने के मूड में दिख रहा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प