नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली /शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के विकास पुरूष के रूप में मशहूर स्वर्गीय भाई भरत सिंह के 46वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौकें पर भरत सिंह के परिवार समेत हजारों लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में पूर्व निगम पार्षद व भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान व कृष्ण पहलवान ने सैंकड़ों प्रशंसकों व कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया। इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व यूपी से काफी संख्या में भरत सिंह के प्रशंसकों ने पंहुचकर अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

स्वर्गीय भाई भरत सिंह की 46वीं जयंती पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपनी आहुती डाली और भरत सिंह का श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौकें पर भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि भाई भरत सिंह ने नजफगढ़ के विकास के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे। उनका एक-एक प्रशंसक व पार्टी कार्यकर्ता आज उनके सपनों को साकार करने में लगा हुआ है। उन्होने कहा कि भरत सिंह ने अपने कामों से राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर भाईचारा या फिर सामाजिक कार्य सभी में भरत सिंह ने अपनी कार्यों से अपनी छाप छोड़ी है। हम सब मिलकर उनके सपनों का नजफगढ़ बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में कृष्ण पहलवान व नीलम कृष्ण पहलवान ने न केवल रक्तदान किया बल्कि रक्तदाताओं का हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर कृष्ण पहलवान ने कहा कि रक्तदान शिविर पूर्व विधायक भरत सिंह हर बार अपने जन्मदिन पर लगवाते थे। हम भी उनकी इसी पंरपरा का निर्वहन कर रहे है और आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होने कहा कि रक्तदान हर इंसान को अवश्य करना चाहिए आज हमारे देश में रक्त की कमी से हजारों जाने चली जाती है और अगर हम रक्तदान को बढ़ावा देगें को हम लाखों लोगों को जीवन दान देंगे। रक्तदान शिविर में करीब 250 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं हजारों ने लोगों ने भंडारें में प्रसाद ग्रहण किया।श्रद्धाजलि सभा के अंत में नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी का आभार प्रकट किया।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया