नई दिल्ली/नजफगढ़/उमा सक्सेना/- दिल्ली के नजफगढ़ खेरा मोड़ स्थित यादव भवन में समाजसेवा को अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक गरिमामय एवं भावनात्मक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वातावरण बेहद भावुक रहा, जहां लोगों की नम आंखों और श्रद्धा से भरे मन ने स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान को याद किया।

हवन-पूजन के साथ दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन से की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोगों ने उनके समाज के प्रति समर्पण, सरल स्वभाव और निस्वार्थ सेवा को याद करते हुए उन्हें सच्चा समाजसेवी बताया।
समाजसेवा में योगदान देने वालों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों और सहयोगकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। आयोजकों ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में ऐसे लोगों की भूमिका बेहद अहम होती है, और स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान भी हमेशा ऐसे ही लोगों को आगे बढ़ाने के पक्षधर रहे।

देवेंद्र यादव ने किया जीवन मूल्यों का स्मरण
कार्यक्रम में पालम 360 के प्रधान एवं सुरहेड़ा-18 से जुड़े देवेंद्र यादव ने स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों और समाज के प्रति समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि रघुनाथ प्रधान जैसे समाजसेवी विरले ही होते हैं और हर व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करना चाहिए।

लोगों के दिलों में आज भी जीवित हैं उनकी यादें
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान भले ही आज हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद न हों, लेकिन उनके विचार, कार्य और समाज के लिए किया गया योगदान हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगा। यादव भवन में आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा उनके प्रति समाज के सम्मान और स्नेह का प्रतीक बनी।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज