
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के नजफगढ़ में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के करीब एक हृदय विदारक सड़क हादसे में तेज रफ्तार व ओवर लोडिंड डंपर ने 5 पैदल सवार लोगों को कुचल दिया जिसमें सभी की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि इस दुर्घटना में मृतकों के शरीर के टुकड़ें सड़क पर हर तरफ बिखर गये। इस हादसे में एक परिवार के चार सदस्य व सैर पर निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि हादसे में पति-पत्नी व एक बच्चें की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बुर्जुग व एक ढाई साल के बच्चें को इलाज के लिए नजदीकी विकास अस्पताल में भती कराया गया था। जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया था जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे से पूरे नजफगढ़ में दुःख की लहर दौड़ गई है साथ ही अब लोग नजफगढ़ फिरनी पर ओवर लोडिंग के रूप में दौड़ती मौतों से भी दहशत में आ गये है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे के करीब थाना रोड़ निवासी अशोक राजोरा उम्र 40 साल, अपनी पत्नी किरण राजोरा उम्र 35 साल, पुत्र इशांत उम्र 6 साल व देव उम्र 3 साल के साथ गुरूग्राम स्थित शीतला माता मंदिर के दर्शनों के लिए निकला था और छावला स्टैंड की तरफ बस पकड़ने के लिए जा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि घर से निकलते ही मौत उनका इंतजार कर रही हैं। जैसे ही घर से 50 कदम चला तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हे टक्कर मार दी और डंपर उन्हे कुचलता हुआ साथ खड़ी करीब 5 कारों को टक्कर मार कर तोड़ता हुआ आगे निकल गया। अशोक प्राइवेट सैक्टर की कंपनी में काम करता था। इसी दौरान घर से सैर के लिए निकले एक 93 साल के बुजुर्ग ठेकेदार जवाहर सिंह यादव को भी डंपर ने कुचल दिया। इस दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया लेकिन एक बस चालक ने इस मामले को देख लिया और उसने डंपर का पीछा कर चालक को झाड़ौदा स्टैंड पर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और नजफगढ़ एसएचओ अजय शर्मा मौके पर पंहुचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरटीआर जाफरपुर भेज दिया व घायल देव तथा बुजुर्ग जवाहर सिंह को तुरंत नजदीकी विकास अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचाया। लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं देव को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि देव के दोनो पैर बुरी तरह से कुचल गये थे। हालांकि चिकित्सक देव की जान बचाने के लिए एक टांग काटने की तैयारी कर रहेे थे लेकिन शरीर से ज्यादा खून बह जाने के कारण देव की भी मौत हो गई। इस तरह से डंपर चालक की लापरवाही के चलते एक हंसता-खेलता परिवार मौत के मुंह में समा गया। वहीं बुजुर्ग ठेकेदार जवाहर सिंह भी नजफगढ़ देहात के काफी चर्चित लोगों में से एक थे। वह समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। एक साथ हुई पांच मौतों से नजफगढ़ देहात में दुःख की लहर दौड़ गई है। पुलिस भी इस मामले में अब संज्ञान लेती दिखाई दे रही है। जिसे लेकर हो सकता है नजफगढ़ फिरनी के लिए कोई नई योजना का ऐलान किया जाये।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि डंपर चालक राजेश पुत्र दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस डंपर चालक का मैडिकल कराकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने डंपर के मालिक की पहचान अभी जाहिर नही की। डंपर राजस्थान नंबर का है। जिसे देखते हुए पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
वहीं विधायक कैलाश गहलोत ने इस दुर्घटना पर अपना गहरा दुःख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को अपनी संवेदना भेजी है। निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, पार्षद मीना तरूण यादव, पार्षद सत्यपाल मलिक, पार्षद अंतिम गहलोत ने भी इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। वहीं नजफगढ़ वासियों ने नजफगढ़ फिरनी पर ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा नजफगढ़ के लिए एक बाईपास बनाने की मांग की है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए