नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब स्वजन को इसकी जानकारी हुई। किशोरी ने इसके लिए एक तांत्रिक को जिम्मेदार बताया है लिहाजा पुलिस ने आरोपित तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को बताया गया कि किशोरी की तबीयत कुछ महीनों से खराब चल रही थी। चिकित्सकों से उपचार के दौरान ही पीड़ित पक्ष को पता चला कि एक तांत्रिक उपचार कर सकता है। स्वजन पीड़िता को तांत्रिक के पास लेकर गए। आरोप है कि तांत्रिक ने बहला फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। जब किशोरी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तब स्वजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के दौरान गर्भवती होने की बात पता चली। किशोरी को भरोसे में लेकर जब स्वजन ने पूछताछ की तो उन्होंने तांत्रिक का नाम लिया।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित तांत्रिक राजमिस्त्री का काम करता है। लेकिन वह लोगों के समक्ष खुद को तांत्रिक बताकर उनकी बीमारियों को दूर करने का दावा करता है। आरोपित की उम्र लगभग 45 वर्ष है। फिलहाल, पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी पीड़ित पक्ष व आरोपित से पूछताछ में कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार