नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब स्वजन को इसकी जानकारी हुई। किशोरी ने इसके लिए एक तांत्रिक को जिम्मेदार बताया है लिहाजा पुलिस ने आरोपित तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को बताया गया कि किशोरी की तबीयत कुछ महीनों से खराब चल रही थी। चिकित्सकों से उपचार के दौरान ही पीड़ित पक्ष को पता चला कि एक तांत्रिक उपचार कर सकता है। स्वजन पीड़िता को तांत्रिक के पास लेकर गए। आरोप है कि तांत्रिक ने बहला फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। जब किशोरी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तब स्वजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के दौरान गर्भवती होने की बात पता चली। किशोरी को भरोसे में लेकर जब स्वजन ने पूछताछ की तो उन्होंने तांत्रिक का नाम लिया।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित तांत्रिक राजमिस्त्री का काम करता है। लेकिन वह लोगों के समक्ष खुद को तांत्रिक बताकर उनकी बीमारियों को दूर करने का दावा करता है। आरोपित की उम्र लगभग 45 वर्ष है। फिलहाल, पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी पीड़ित पक्ष व आरोपित से पूछताछ में कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं।
-बाबा हरिदास नगर थाने का मामला, किशोरी के गर्भवती होने पर मामला सामने आया
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी