
नज़फगढ़ / शिव कुमार यादव / नज़फगढ़ दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत प्रचार के अंतिम दिन नजफगढ़ सीट पर भाजपा नीलम कृष्ण पहलवान के प्रचार अभियान में न केवल जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया बल्कि छत्तीस बिरादरी ने भी खुले दिल से भाजपा प्रत्याशी को जीत का आर्शीवाद दिया। इतना ही नही गांवों व कालोनियों में तो लोगों ने घरों की छतो से नीलम कृष्ण पहलवान पर फूलों की वर्षा कर उनकी जीत निश्चित कर दी।

नामांकन दाखिल करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान ने सबसे पहले अपने गांव की सरदारी का आर्शीवाद लिया और चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इसके बाद उन्होने अपनी विधानसभा के हर गांव व कालोनी के साथ-साथ नजफगढ़ बाजार में भी अपने चुनाव प्रचार तेजी से आगे बढ़ाया। गांवों व कालोनियों में छत्तीस बिरादरी ने नीलम को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इसी तरह उनका कारवां आगे बढ़ता गया और उनकी रैलियों व जनसभाओं में उमड़ रहे जनसैलाब को देख उनके विरोधियों के हौंसले पस्त होते दिखाई दिये।

हालांकि विपक्षियों ने नीलम कृष्ण पहलवान व उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन नीलम कृष्ण पहलवान हर चुनौति को पार करते हुए आगे बढ़ती रही और जनसभाओं में लोगों का कारवां बढ़ता रहा।नीलम कृष्ण पहलवान ने चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन जिस तरह से पदयात्रा व रैलियों में छत्तीस बिरादरी का जनसैलाब उमड़ा उसे देख कर लोगों ने उनकी जीत सुनिश्चि कर दी।

नजफगढ़ में चुनाव प्रचार को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा, भाजपा नेता ओ पी धनखड़ व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने नीलम कृष्ण पहलवान के पक्ष में जनसभाऐं कर चुनाव का रूख पलटने का काम किया। लोग अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार को लाने के लिए पूरी तरह से मन बना चुके है और खुलकर अपना समर्थन व आर्शीवाद नीलम कृष्ण पहलवान को दे रहे है।

भाजपा का दिल्ली वालों से वादा
– दिल्ली में भ्रष्टाचार विहीन सरकार देने का वादा।
– गरीब महिलाओं को हर महीने₹2500 की पेंशन देंगे
– सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे ।
– 1700 से अधिक अवैध कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक देंगे ।
– 1300 दुकानें दिल्ली में सील है उन्हें न्यायिक प्राधिकरण बनाकर फिर से खोलेंगे।
– पाकिस्तानी शरणार्थियों को लीज पर दी गयी जगह का मालिकाना हक दिया जाएगा।
– साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना को तीन साल में स्वच्छ किया जाएगा।

– दिल्ली के युवाओं को 50 हज़ार नौकरियां और 20 हज़ार के रोजगार देंगे।
– 13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करेंगे और सरकार बनते ही यमुना को साबरमती रिवर फ़्रंट के तर्ज पर साफ करेंगे और 3 साल बाद केजरीवाल को भी आमंत्रण देते हैं कि वह भी परिवार के साथ उसमें डुबकी लगाएंगे
– पांच साल में दिल्ली की समस्याओं का अंत करने की ओर ले जाएंगे।
वहीं नीलम कृष्ण पहलवान ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोगों से भाजपा के कमल के चुनाव चिंह पर वोट डालने की अपील की है ताकि नजफगढ़ की जनता को उसका असली हक मिल सके।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य