नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 स्थित रामपाल चौक के पास शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इमारत के भूतल पर बने कपड़ों के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। दोपहर करीब 2 बजे गोदाम से उठती तेज लपटों और काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग के दौरान कुछ धमाकों जैसी आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे हालात और भयावह हो गए।
आग में फंसा युवक, जान बचाने को लगाई छलांग
आग लगने के वक्त इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति नीचे फैलती आग और धुएं के कारण फंस गया। चारों ओर धुएं का गुबार और तेज लपटें देख युवक के पास नीचे उतरने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा। हालात बिगड़ते देख उसने करीब दस फीट की ऊंचाई से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। छलांग लगाने से उसके पैर में मामूली चोट आई, लेकिन समय रहते उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

दमकल की 5 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। दमकलकर्मियों ने पहुंचते ही आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने को प्राथमिकता दी। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। दोपहर लगभग 3:45 बजे स्थिति पूरी तरह सामान्य घोषित की गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन गोदाम में रखा भारी मात्रा में कपड़ों का स्टॉक जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि आग के सटीक कारणों की पुष्टि की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि कहीं सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया
भारत–नेपाल सीमा पर LPAI फिटनेस रन का सफल आयोजन