नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली एनसीआर में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले यूपी के एक हथियार सप्लायर को द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने हथियार सप्लायर को उसी के द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियार के बल पर पर लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से दिल्ली व एनसीआर के बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था। वहीं लुटेरे की पहचान रामगोपाल उर्फ भूरा के रूप में हुई है। रामगोपाल फिलहाल जाफरपुर में रहता है, लेकिन यह दोनों मूलरूप से अलीगढ़ के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार रामगोपाल पहले से नांगलोई, नजफगढ़, जाफरपुर कला, बाबा हरिदास नगर के अलावा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कई मामलों में शामिल रहा है। राहुल पर भी अलीगढ़ में मामला चल रहा है। इनके कब्जे से पुलिस ने 8 देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के अलावा लूटी गई मोटरसाइकिल, चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल, चुराया गया लोहे गेट और अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़, बाबा हरिदास नगर, द्वारका साउथ, डाबड़ी, मोहन गार्डन थानों के 7 मामलों का पुलिस टीम ने खुलासा किया है। 30 अप्रैल की रात नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास तीन बदमाशों ने एक युवक से लिफ्ट के लिए मोटरसाइकिल रुकवा हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट फरार हो गये थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, महेश हेड कांस्टेबल कुलभूषण, देव और संदीप की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मामले को सुलझाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सुराग जुटाए। फुटेज की जांच करने के दौरान पुलिस टीम को इसके बारे में जानकारी मिली कि रामगोपाल उर्फ भूरा शातिर बदमाश है। यह नजफगढ़ में हुई लूट के मामले में शामिल है। पुलिस टीम ने सूरखपुर रोड पर ट्रेप लगाया और रामगोपाल उर्फ भूरा को दबोच लिया। उसके पास से हथियार व कारतूस मिला और लूटी गई मोटरसाइकिल मिली। उसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो लूटे गये मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
पुलिस टीम ने जब इसे रिमांड पर लिया और फिर आगे की पूछताछ की तो पता चला कि अलीगढ़ का रहने वाले राहुल चौधरी इसे हथियार उपलब्ध कराया था। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए रामगोपाल से राहुल का संपर्क करवाया। पता चला कि राहुल एडवांस लेने के बाद ही हथियार सप्लाई करने आता है।
इसके बाद पुलिस ने उसे बुलाने और उसके खिलाफ टेक्निकल एविडेंस जुटाने के लिए उसे पेटीएम के माध्यम से एडवांस रुपये भेजे। पैसे मिलने पर उसने अलीगढ़ हाईवे पर हथियार की आपूर्ति के लिए बुलाया। इसके बाद टीम हाईवे पर ट्रेप लगाकर राहुल का इंतजार किया, जैसे ही वहां पहुंचा। पुलिस टीम ने उसे भी दबोच लिया, उसके पास 7 और पिस्टल बरामद किए गए। पुलिस उसे हथियार उपलब्ध कराने वाले और उसके द्वारा किन बदमाशों के सप्लाई किए गए हैं उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी