नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक वकील की हत्या के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नरेश उर्फ लाला के रूप में हुई है। इसके कब्जे से 5 पिस्तौल,10 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से दूसरें आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि एक अप्रैल को सेक्टर-01, द्वारका के पास एक घटना घटी थी जिसमें अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना द्वारका साउथ में मामला दर्ज किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए डीसीपी द्वारका की देखरेख में एसीपी राम अवतार के निरीक्षण में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, कमलेश कुमार, नारकोटिक्स के इंचार्ज सुभाष चंद के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया था। इन टीमों ने घटनास्थल व आरोपियों के एग्जिट रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मैनुअल सर्विलांस के माध्यम से भी जानकारी जुटा रही थी। इसमें पता चला था कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और वकील पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों आरोपी व्यक्तियों की पहचान नरेश उर्फ लाला निवासी गांव सन्नोथ, थाना नरेला और प्रदीप कुमार उर्फ बॉबी निवासी गांव सन्नोथ, पीएस नरेला के रूप में हुई। दोनों आरोपी व्यक्ति अपने घर से फरार थे।
टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नरेश उर्फ लाला झड़ौदा कलां गांव में किसी से मिलने आएगा। सूचना के आधार पर दिल्ली के नजफगढ़ के झड़ौदा कलां गांव के सामुदायिक केंद्र के पास जाल बिछाया गया। रात करीब 11.15 बजे आरोपी नरेश उर्फ लाला को टीम ने पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्टल, 4 देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।
पूछताछ में आरोपी ने अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसके परिवार का वकील वीरेंद्र सिंह से एक संपत्ति को लेकर पुराना विवाद था और इस संबंध में कई सिविल सूट विभिन्न अदालतों में लंबित है, पर वकील जानबूझकर उसके परिवार को परेशान कर रहा था। वहीं वकील एक अन्य आरोपी प्रदीप के परिवार के साथ पुरानी दुश्मनी के कारण भी उन्हें कानूनी उलझनों में फंसा रखा था। इसके कारण उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया था।
-द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने झाड़ौदा के सामुदायिक भवन से पकड़ा, आरोपी से 5 पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी