-आरोपियों की गिरफ्तारी से लूट व चोरी के तीन मामलों का हुआ खुलासा, लगातार लूट की वारदातों को दे रहे थे अंजाम
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला में लगातार लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन कुख्यात लुटेरों को द्वारका एएटीएस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल ही में हुई लूट के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की बाईक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों से द्वारका क्षेत्र में लूट व चोरी की वारदातों की सूचनाऐं लगातार आ रही थी। पहली घटना 12-13 रात्रि की है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को बिंदापुर में हरियाणा डेयरी के पास पकड़ लिया और उसका गला घोट कर 1600 रूपये छीन लिये। दूसरी घटना 14-15 की मध्य रात्रि की है जिसमें आरोपियों ने डीपीएस स्कूल गली न.-3 में एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उससे 10 रूपये देने को कहा जब उसने मना किया तो पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसका गला घोटकर मोबाईल छीनकर फरार हो गये। जिसपर एएटीएस को इस मामले को देखने के लिए कहा गया। एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह ने एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, एचसी विजय सिंह, एचसी सोनू, एचसी जगत सिंह, सीटी मनोज, सी.टी. संदीप, सी.टी. इंदर, सी.टी.प्रविंदर, और सी.टी सतेंद्र की टीम का गठन कर मामला सुलझाने के आदेश दिये। टीम ने दो वारदातों का मौका मुआयना किया लेकिन अंधरा होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से कुछ खास नही मिल पाया। इसी बीच 15 फरवरी की ही रात को मोबाईल लूटने की तीसरी वारदात भी सामने आई जिसपर टीम ने तुरंत पंहुचकर जानकारी इक्ट्ठा की जिसमें पता चला की तीन लड़के बाईक पर थे जिन्होने उसका मोबाइल लूट लिया। पुलिस को उनका हुलिया पहले की घटनाओं से मिलता झुलता लगा जिसपर टीम ने खबरियों को सतर्क किया। तो सूचना मिली की इस तरह के तीन लड़के एक बाईक पर घूमते है जो जेजे कालोनी बिंदापुर में रहते है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीनों लड़कों को बाईक के साथ बिंदापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला की तीनों लड़के किराये पर रहते है और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी भगत एन्क्लेव, बिंदापुर, नई दिल्ली आयु 22 साल, वह संभल यूपी के स्थायी निवासी हैं और 12वीं तक पढ़ाई की है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। बुरी आदतों के कारण वह ड्रग्स का सेवन करता है और ड्रग्स की आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए वह अपराध में लिप्त था।
2. जुबेर पुत्र मो. सरफुद्दीन निवासी जे जे कॉलोनी, बिंदापुर, नई दिल्ली उम्र 20 साल, वह सहरसा बिहार का स्थायी निवासी हैं और वर्तमान में जेजे कालोनी बिंदापुर में किराएदार के रूप में रह रहा है। वह आठवीं तक पढ़ा है। उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं। बुरी आदतों के कारण वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है और आर्थिक पूर्ति व प्रेमिका की आवश्यकता पूरी करने के लिए अपराध में शामिल था। वह पहले भी चोरी के मामले में शामिल रहा है, उस समय वह सीसीएल था। 3. आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी जे जे कॉलोनी, बिंदापुर, नई दिल्ली उम्र 19 वर्ष। वह 8वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह शादीशुदा है और अपने माता-पिता से अलग रह रहा है। बुरी आदतों के कारण वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है और आर्थिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए
प्रेमिका, वह अपराध में शामिल था। के रूप में की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान