देहरादून/अनीशा चौहान/- मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह एक कार के खाई में गिरने से देहरादून के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाली एक छात्रा समेत पांच छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी शुक्रवार को मसूरी घूमने आए थे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि शुक्रवार रात मसूरी में रुकने के बाद शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे वह देहरादून लौट रहे थे। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दो छात्रों की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, तीन घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईएमओ डॉ। नरेश राणा ने बताया कि दो की मौत हुई है, जिनमें एक युवती और एक युवक शामिल है। 23 साल की लड़की नैंसी गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना में मरने वालों में शामिल हैं:
1-आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी निवासी निकट थाना नागफनी, रामलीला मैदान, पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद।
2- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी जे 64 दुर्गा कॉलोनी रूड़की।
3- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा निवासी शंकरपुर निकट डीआईएमएस कॉलेज गेट 1, सहसपुर देहरादून।
4- दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी निवासी फ्लैट नंबर 302, थर्ड फ्लोर पेसलवुड अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार।
5- हृदयांश चंद्रा पुत्र हरीश चंद्रा निवासी टाइप थर्ड, 723 एटीपी कॉलोनी, अनपरा सोनभद्र, यूपी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी