
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं तो वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,53,21,089 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 1,761 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,80,530 पहुंच गया है।
भारत में अब एक्टिव केस 20,31,977 हैं, जबकि 1,31,08,582 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 12,71,29,113 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटे में 2,59,170 छमू ब्ंेमे, 1,761 लोगों की मौत द्य वनइंडिया हिंदी 100 दिनों तक चलेगी कोरोना की दूसरी लहर इल इंडिया में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, एक्सपर्ट की माने तो ये लहर अगले 100 दिनों तक चलने वाली है और जब तक 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है, तब तक कोरोना की लहर लोगों को परेशानी में डालती रहेगी। दक्षिण-पूर्व पुलिस के लिए एक्सपर्ट्स की ओर जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जब देश के 70 प्रतिशत लोग कोरोना का टीका लगवा लेंगे, तब लोगों में हर्ड इम्युनिटी होगी, उसके बाद ही ये लहरें कम होंगी। अब 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगेगा टीका कोरोना वायरस टीकाकण को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। एक मई से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा जिसमें अब 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। बता दें कि वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया गया, इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया गया। मौजूदा समय में देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है, ये टीकाकरण का दूसरा चरण है। वैक्सीन को लेकर जैव-प्रौद्योगिकी विभाग का बड़ा बयान कई राज्यों ने केंद्र पर निशाना साधा है कि उनके पास वैक्सीन की किल्लत है और सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। तो वहीं जैव-प्रौद्योगिकी विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है कि श्कोवैक्सीनश् के उत्पादन में तेजी लाई जा रही है और सितंबर तक हम हर महीने 100 मिलयन यानी कि 10 करोड़ डोज तैयार कर लेंगे और हम मई-जून तक प्रोडक्शन डबल कर लेंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा