
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/शिव कुमार यादव/- ओमेक्स चौक मॉल, चांदनी चौक द्वारा आयोजित दिल्ली 6 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य रन फॉर चेंज था। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिटनेस के महत्व के प्रति इस दौड़ से लोगो को जागरूक करना था जिसमे बहादुरगढ रनर्स ग्रुप को रनिंग पार्टनर बुलाया गया था।

दीपक छिल्लर ने बताया कि लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के बच्चे,बड़े महिला ने आगे आकर दिल्ली 6 के लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक किया नशे से दूर रहने का संदेश दिया। डा किरण छिल्लर को सिलेब्रिटी गेस्ट बुलाया गया उन्होने इंडिया फ्लैग के साथ दौड पुरी कर नारी शक्ति को मोटिवेट किया।

बहादुरगढ़ रनर ग्रुप से 160 धावको ने भाग लिया जिसमें गुलाब सिंह किरण नरूला, अमृत कौर, अमित कुमार, ऋषभ राजेश ,अक्षत, अनुराग, सचिन ,बह्म प्रकाश ,आर के मोर, विजय दहिया, नवीन राना, धर्मवीर ,संदीप ,कीर्ति डागर,सन्नि डागर,अमर नाथ,विपिन तिवारी,राकेश छाबड़ा,श्याम,धर्मवीर,भोजराज,लछमन,राकेश,शमशेर,अजय कंडोल,सागर ओहलान,सुनील,डा इमरोज,शमशेर,निलम राठी,दीपक,शौकीन,अमनदीप ने सफलतापूर्वक दौड पुरी कर लोगो को संदेश दिया लोगो को “आधा घंटा रोज” फिटनेस के लिए निकालना चाहिए
More Stories
अमेरिका के डलास में भीषण सड़क हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
भालू के हमले में पोस्ट मास्टर की दर्दनाक मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू
गंगा किनारे हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, ऋषिकेश में बाहरी युवकों पर बवाल
क्रिकेटर यश दयाल पर युवती का आरोप: कई लड़कियों से रिश्तों का दावा
दिल्ली को जाम से राहत, प्रगति मैदान प्रोजेक्ट का अंतिम अंडरपास 8-9 महीने में होगा तैयार