
दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली बास्केटबॉल लीग 2025 के उद्घाटन सत्र का शानदार समापन 27 से 31 मार्च तक मोतीलाल नेहरू कॉलेज में हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बास्केटबॉल को बढ़ावा देना और उभरती हुई प्रतिभाओं को सामने लाना था। पूरे लीग में कुल 32 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें लड़कों और लड़कियों की आठ-आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में विहान छिल्लर के शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली वारियर्स ने खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले और रोमांचक क्षण
बॉय्ज हार्डलाइन मैचः एपेक्स स्ट्राइकर्स ने दिल्ली कैपर्स को 63-36 से हराकर जीत दर्ज की।
बॉय्ज फाइनलः दिल्ली वॉरियर्स और मेट्रो मावेरिक्स के बीच कांटे की टक्कर हुई।
टीम बीआरजी के धावक विहान छिल्लर ने दिल्ली वॉरियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। जब स्कोर बराबर था और पूरे स्टेडियम में उत्साह चरम पर था, तब दिल्ली वॉरियर्स ने 78-76 की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

सत कबीर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. हरकिशन छिल्लर और डायरेक्टर डॉ. धीरज छिल्लर, जो दिल्ली वॉरियर्स टीम के स्पॉन्सर थे, उन्होंने टीम की जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर बीआरजी के धावक व दिल्ली वारियर्स के खिलाड़ी विहान छिल्ली को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान दिया गया।दिल्ली बास्केटबॉल लीग के पहले संस्करण के समापन के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि इस टूर्नामेंट ने भविष्य के सीजनों के लिए एक ऊंचा मानदंड स्थापित कर दिया है। जबरदस्त टैलेंट, रोमांचक मुकाबलों और खेल भावना के साथ यह लीग दिल्ली में बास्केटबॉल के उज्जवल भविष्य की नींव रख चुकी है। अब सभी को बेसब्री से अगले सीजन का इंतजार है, जो निश्चित रूप से और भी रोमांचक होने वाला है।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की