नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/- देश की राजधानी दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार छात्रों को तकनीक पर आधारित उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 7 नए विश्वविद्यालयों की सौगात देने जा रही है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली देहात के नरेला इलाके में जमीन चिन्हित कर विश्वविद्यालय को आवंटित कर दी है। जल्द ही सभी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसके साथ ही नए साल में दिल्ली देहात का नरेला इलाका एक बड़े एजुकेशन हब के रूप में परिवर्तित हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार डीडीए ने 181 एकड़ जमीन एजुकेशन हब के नाम पर दी है साथ सरकारी यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्थान तैयार किए जाएंगे विश्वविद्यालय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नरेला में पहले से बने करीब 1100 फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं।
नरेला में किस संस्थान के लिए कितनी जमीन की गई आवंटित
-इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान- 20 एकड़,
-दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी- 16.73 एकड़,
-गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी -22.43 एकड़
-इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन- 50 एकड़ -दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी- 47.46 एकड़
-दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी- 12.69 एकड़,
-दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता यूनिवर्सिटी-10 एकड़
इसके साथ ही राजधानी के तकनीकी संस्थान आईआईटी सहित अन्य संस्थाओं में एआई, पर्यावरण सहित अन्य सामाजिक समस्याओं से जुड़े कोर्स संचालित होने की संभावना है। विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थानों में गवर्निंग बॉडी में इस तरह के कई कोर्स प्रस्तावित है।
1 वर्ष के पीजी की तैयारी
2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय में 1 वर्ष का प्रार्थना तक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी हो रही है बहुत संभावना है कि विद्वत परिषद में इसे मंजूरी मिलने के बाद अगले सत्र से इसे शुरू कर दिया जाए। यह शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जा रहा है।
2025 में ताहीरपुर कैंपस शुरू होने की संभावना
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग का पूर्वी दिल्ली कैंपस अगले साल शुरू होने की संभावना है। निदेशक प्रोफेसर पायल मगो का कहना है कि कैंपस में आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम और पार्किंग एरिया सहित अन्य कई सुविधाएं होंगी।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल