नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली नगर निगम की 12 रिक्त सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, इन वार्डों में मतदान 30 नवंबर 2025 को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर 2025 को की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 10 नवंबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन और जांच की पूरी प्रक्रिया तय
चुनाव आयोग ने बताया है कि नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिना किसी विराम के संपन्न होगा। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया 3 दिसंबर को शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कुल 12 वार्डों पर होंगे उपचुनाव
इस बार दिल्ली नगर निगम के जिन 12 वार्डों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं। ये सभी वार्ड विभिन्न कारणों से खाली हुए थे, जिन पर अब जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेगी।
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
इन उपचुनावों की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि कई वार्डों के पार्षदों ने अन्य पदों के लिए इस्तीफा दिया था या नए चुनावों में निर्वाचित हो गए थे। जानकारी के अनुसार, द्वारका-बी वार्ड की सीट उस समय खाली हुई जब भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की। वहीं शालीमार बाग-बी वार्ड पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास था, जबकि बाकी सीटें भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा छोड़ी गईं जिन्होंने फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया और विधायक बने।
राजनीतिक सरगर्मी तेज, दलों में तैयारी शुरू
उपचुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्ली की सियासत में नई हलचल देखने को मिल रही है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस — तीनों ही दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इन उपचुनावों को 2027 के नगर निगम चुनाव से पहले जनता के रुझान का एक अहम संकेतक माना जा रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित