नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सोमवार रात 9 बजे के करीब द्वारका कोर्ट में एक वकील के चैंबर के बाहर अचानक गोली चलने की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज पर कुछ लोग उधर गये तो देखा की एक आदमी को गोली लगी है और वह जमीन पर पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मामले की जांच की और जिस शख्स को गोली लगी थी उसे एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए पंहुचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि पुलिस एक आरोपी को फरार बता रही है वहीं दूसरी तरफ एक वकील को आरोपी बताकर गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान स्वीकार लुथरा के रूप में की हैं। जो एक आपराधिक छवि का शख्स बताया जा रहा हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि कोर्ट के अंदर कोई आदमी पिस्टल कैसे लेकर गया जबकि वहां सुरक्षा का कड़ा पहरा है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर अब उंगली उठ रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की द्वारका कोर्ट में वकील के चेम्बर के बाहर गोली लगने से 45 साल के स्वीकार लूथरा की मौत हो गई है। स्वीकार एक आपराधिक प्रवृति का शख्स बताया जा रहा है। गोली किन हालात में चली, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। द्वारका कोर्ट में चेंबर नंबर 444 में सोमवार रात को करीब 9 बजे गोली चलने की घटना घटी है। ये चेंबर अरुण शर्मा नाम के वकील का है। घटना के दौरान कई वकील और अन्य लोग यहां पर मौजूद थे। गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गया। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने वकील के नाम का खुलासा नही किया है। और इस मामले में कोई और भी आरोपी है इसका भी पता नही चल पाया है। लोग तो यहां तक कह रहे है कि लूथरा ने गोली चलाई थी।
यहां सबसे बड़ी बात यह है कि द्वारका कोर्ट परिसर में कैसे एक आदमी रिवाल्वर ले गया, यह विषय भी जांच का बना हुआ हैं। जिसे देखते हुए अब पुलिस की सुरक्षा जांच पर भी उंगली उठ रही है।
-पुलिस की सुरक्षा जांच पर उठ रही उंगली, आरोपी वकील को पकड़ पुलिस कर रही जांच
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी